हर्षवर्धन राणे ने हाथ में उठाया तंबाकू का पैकेट, पैपराजी के सामने प्लीज बोलकर की ये रिक्वेस्ट

Harshvardhan Rane Viral Video: हर्षवर्धन राणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर पैपराजी के सामने प्लीज बोलकर रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है मामला.

Harshvardhan Rane Viral Video: हर्षवर्धन राणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर पैपराजी के सामने प्लीज बोलकर रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
harshvardhan

Image Source- Instant Bollywood Instagram

Harshvardhan Rane Viral Video: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे फिल्म 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam)के री रिलीज के बाद से इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म साल 2016 में जब  सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुए थी, लेकिन अब 9 साल बाद इसने री रिलीज में  धुआंधार कमाई की. इसके बाद से ही हर्षवर्धन भी लाइमलाइट में आ गए.

Advertisment

अब हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोड साइड से तंबाकू उठाते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं एक्टर ने इस दौरान पैपराजी के सामने प्लीज बोलकर रिक्वेस्ट भी की. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा. 

हर्षवर्धन राणे का वीडियो वायरल 

हर्षवर्धन राणे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्टर पैपराजी के सामने रोड साइड से तंबाकू का पैकेट उठाते दिखें. उन्हें कैमरे के सामने पैकेट को दिखाते हुए कहा- 'मत खाओ ये सब, प्लीज इन चीजों से दूर रहो.' फिर एक्टर ने तंबाकू के पैकेट को वापस उसी जगह पर रख दिया.

इसके बाद वो कैमरे के सामने पोज देने लगे. बता दें,  हर्षवर्धन ने हाल ही में अपने करियर स्ट्रगल पर बात की थी. एक्टर ने बताया था कि उन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी कनेक्शन के एंट्री ली. उन्होंने एक्टिंग करने से पहले होटल मेस में वेटर का काम किया, एसटीडी बूथ पर रजिस्टर मेंटेन का भी काम किया था.

इस फिल्म में आएंगे नजर

हर्षवर्धन राणे को ब्रदर्स, सावी, तारा वर्सेस बिलाल जैसी कई फिल्मों में देखा गया. लेकिन दर्शक एक्टर को सनम तेरी कसम के लिए ही पसंद करते हैं. वहीं, 'सनम तेरी कसम' फिल्म की री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे ने कुछ दिनों पहले अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था. एक्टर 'दीवानियत' फिल्म (Harshvardhan Rane Upcoming Film) में नजर आएंगे, जो एक प्यार और हार्ट ब्रेक की कहानी होगी.

इसके अलावा एक्टर सनम तेरी कसम के सिक्वल में भी दिखेंगी. हालांकि फिल्म कब आएगी और उनकी लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- निवान निगम से ईशान सूद तक, ये हैं बॉलीवुड के गलियारों में छुपे हुए स्टार किड्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Harshvardhan Rane harshvardhan rane video
      
Advertisment