इन हरियाणवी डांसरर्स ने किया ऐसा बेहूदा डांस, शर्मिंदगी से झुक गई लोगों की नजरें

हरियाणवी डांसर प्रियंका चौधरी और RC उपाध्याय ने अपने डांस मूव्स से फैंस को पागल बना रखा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सारी हदें पार कर दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हरियाणवी डांसरर्स

हरियाणवी डांसरर्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई वीडियो वायरल होती रहती है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर दो हरियाणवी डांसर्स का डांस काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिन्होंने ऐसा बेहूदा डांस की लोगों की शर्म की वजह से आंख ही झुक जाएंगी. जब भी हरियाणवी डांसर का नाम आता है, तो लोगों की जुबान पर सबसे पहला नाम सपना चौधरी का ही आता है. लेकिन इन हरियाणवी डांसर्स ने सबको फेल कर दिया. 

Advertisment

गिनौरा का वीडियो

दरअसल, यह डांस वीडियो गिनौरा का है. जहां दो हरियाणवी डांसर्स प्रियंका चौधरी और RC उपाध्याय ने ऐसा डांस किया कि लोगों को शर्म की वजह से अपनी नजरें झुकानी पड़ी.

वीडियो को मिले इतने व्यूज

वीडियो को 15 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. दोनों ने थेके आली गली गाने में डांस किया है. यह वीडियो Trimurti Cassettes ने डाली हुई है. यह वीडियो 6 साल पुरानी है. वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा भी खूब फूट रहा है. 

दोनों की वीडियो हुई वायरल

 आर.सी. उपाध्याय अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार प्रियंका के साथ मिलकर धुआंधार डांस किया है और वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं.  आर.सी. उपाध्याय और प्रियंका अपनी कातिलाना अदाओं और दमदार डांस मूव्स से खूब गर्दा उड़ा रही हैं. 

लोगों ने बजाई सीटी 

आर.सी. उपाध्याय और प्रियंका इस वीडियो में भीड़ के बीच डांस कर रही हैं. आर.सी. उपाध्याय संग प्रियंका का डांस देखने के बाद लोग सीटी बजाने पर मजबूर हो गए हैं. कई लोग तो एक्साइटेड होकर नोट उड़ाते ही नजर आ रहे हैं. एक बाद एक बीट के साथ आर.सी. उपाध्याय और प्रियंका के डांस मूव्स और कातिलाना होते जा रहे हैं. 

लोगों ने किए कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- हरियाणा का खूब नाम रोशन हो रहा है, तो वहीं एक यूजर ने दोनों को सपना से कंपेयर किया है. एक यूजर ने लिखा कि गरीबी सब कुछ करवा देती है. 

ये भी पढे़ं -  प्रांजल दहिया पर एक बार फिर फिदा हुए अमन जाजी, 'लाड़ा का लाड़ा 2' में दिखा दोनों का गजब रोमांस

ये भी पढे़ं - बिना ब्रा के पब्लिक प्लेस में दिखी मिया खलीफा, देखकर लोग हुए पागल, देखें वीडियो

 

haryanvi Haryanvi Dancer New Haryanvi Song 2024 Theke Aali Gali Haryanvi Dancer priyanka chaudhary Haryanvi Dancer RC Upadhyay RC Upadhyay
      
Advertisment