प्रांजल दहिया पर एक बार फिर फिदा हुए अमन जाजी, 'लाड़ा का लाड़ा 2' में दिखा दोनों का गजब रोमांस
प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दोनों का एक नया गाना 'लाड़ा का लाड़ा 2'रिलीज हो गया है. जिसमें दोनों का भरपूर रोमांस नजर आ रहा है.
प्रांजल दहिया और अमन जाजी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. प्रांजल दहिया के गाने पर फैंस खुद को नाचने से रोक ही नहीं सकते हैं. प्रांजल के गाने उतने ही फेमस है. जितने की सपना चौधरी के गाने है. हाल ही में प्रांजल दहिया अपने फेमस गाने 'जिगर के छल्ले' का पार्ट 2 लेकर आई थीं. वहीं अब वह एक बार फिर एक नया गाना लेकर आई है.
Advertisment
दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई
प्रांजल दहिया का नया गाना 'लाड़ा का लाड़ा 2' रिलीज हो गया है. अमन जाजी ने इस गाने को बहुत ही प्यारा गाया है. यह गाना प्रांजल के पुराने गाने का दूसरा पार्ट है. अपने नए गाने के साथ प्रांजल ने जादू चला दिया है. गाने को शिवा चौधरी और राज मवार ने गाया है. प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी साथ में थिरकती नजर आ रही है. गाने के बोल मुकेश जाजी ने लिखे हैं इसका म्यूजिक कम्पोज़ अमन जाजी ने किया है.
गाने को रेडट्यून म्यूजिक ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. गाना रिलीज होते ही फैंस ने इसे भरपूर प्यार दिया है. गाने में प्रांजल और अमन का खूबसूरत रोमांस दिखाया गया है. प्रांजल दहिया बैक टू बैक गाने लेकर आ रही हैं. उन्होंने 'बालम थानेदार' से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. गाने को अब तक 40 हजार व्यूज मिल चुके हैं.