प्रांजल दहिया पर एक बार फिर फिदा हुए अमन जाजी, 'लाड़ा का लाड़ा 2' में दिखा दोनों का गजब रोमांस

प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दोनों का एक नया गाना 'लाड़ा का लाड़ा 2'रिलीज हो गया है. जिसमें दोनों का भरपूर रोमांस नजर आ रहा है.

प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दोनों का एक नया गाना 'लाड़ा का लाड़ा 2'रिलीज हो गया है. जिसमें दोनों का भरपूर रोमांस नजर आ रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रांजल दहिया-अमन जाजी

प्रांजल दहिया-अमन जाजी

प्रांजल दहिया और अमन जाजी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. प्रांजल दहिया के गाने पर फैंस खुद को नाचने से रोक ही नहीं सकते हैं. प्रांजल के गाने उतने ही फेमस है. जितने की सपना चौधरी के गाने है. हाल ही में प्रांजल दहिया अपने फेमस गाने 'जिगर के छल्ले' का पार्ट 2 लेकर आई थीं. वहीं अब वह एक बार फिर एक नया गाना लेकर आई है. 

Advertisment

दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई

प्रांजल दहिया का नया गाना  'लाड़ा का लाड़ा 2' रिलीज हो गया है. अमन जाजी ने इस गाने को बहुत ही प्यारा गाया है. यह गाना प्रांजल के पुराने गाने का दूसरा पार्ट है. अपने नए गाने के साथ प्रांजल ने जादू चला दिया है. गाने को शिवा चौधरी और राज मवार ने गाया है.  प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी साथ में थिरकती नजर आ रही है. गाने के बोल मुकेश जाजी ने लिखे हैं इसका म्यूजिक कम्पोज़ अमन जाजी ने किया है.

ये भी पढे़ं - राज मल्होत्रा पर अब डोरे नहीं डाल पाएगी सोनिया, 'Aitraaz 2' के सीक्वल से कटा प्रियंका चोपड़ा का पत्ता

ये भी पढ़ें- कार्तिक की हिरोइन बनीं मां, शादी के 1 साल बाद दिया बेटी को जन्म

गोने में दिखा रोमांस

गाने को रेडट्यून म्यूजिक ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. गाना रिलीज होते ही फैंस ने इसे भरपूर प्यार दिया है. गाने में प्रांजल और अमन का खूबसूरत रोमांस दिखाया गया है. प्रांजल दहिया बैक टू बैक गाने लेकर आ रही हैं. उन्होंने  'बालम थानेदार' से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. गाने को अब तक 40 हजार व्यूज मिल चुके हैं. 

ये भी पढे़ं - 'मेरे बच्चों को...'ननंद संग रिश्ते में खटपट के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी ने सास के लिए कही ये बात

ये भी पढे़ं - बिना ब्रा के पब्लिक प्लेस में दिखी मिया खलीफा, देखकर लोग हुए पागल, देखें वीडियो

Pranjal Dahiya New Song Aman Jaji Laada Ka Lada 2 Raj Mawar New Haryanvi Song 2024 laada ka lada 2 song
      
Advertisment