Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गाने और डांसर का दर्शकों के बीच काफी क्रेज है. खासतौर पर फैंस डांसर सपना चौधरी को काफी पसंद करते हैं. सपना ने अपने देसी ठुमकों से देशभर में लोगों का ध्यान खींचा है. उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इसी तरह अब हरियाणा में सपना के अलावा कई देसी डांसर्स आ गई हैं. वो अपने किलर मूव्स से दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर देती हैं. इनमें एक नाम सुनीता बेबी का है जो हरियणा की पॉपुलर देसी डांसर है.
सुनीता बेबी के डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. देसी फैंस उनकी अदाओं और किलर मूव्स के दीवाने रहते हैं. एक वीडियो में सुनीता बेबी गोविंदा के हिट गाने गोरे तन से सरकता जाए पर कातिलाना डांस कर रही हैं. देसी डांसर ने ब्लू कलर का पटियाला सूट पहना है. डीपनेक सूट में सुनीता बेबी कतई जहर लग रही हैं. फैंस भी उनकी दिलकश अदाओं का लुत्फ उठा रहे हैं.
यूट्यूब पर देसी हरियणावी चैनल पर साझा किए गए इस वीडियो में सुनीता बेबी ने बॉलीवुड गाने पर जबरदस्त डांस किया है. वह स्टेज पर खूब लटके-झटके दिखा रही हैं. सुनीता के किलर मूव्स को देख भीड़ भी खुशी से झूमती दिख रही है. देसी डांसर के गदर डांस को देख आपको भी नशा चढ़ा जाएगा.
वीडियो में सुनीता बेबी स्टेज पर मौजूद लोगों के साथ भी मस्ती करती नजर आती हैं. डांस देखकर मदमस्त होने वाले दर्शक खुश होकर नोट उछाल रहे हैं. वहीं सुनीता बेबी गोविंदा के गाने पर अपनी डांस स्किल से उनका मनोरंजन कर रही हैं. वह न सिर्फ डांस कर रही है बल्कि दर्शकों से इशारों -इशारों में मस्ती-मजाक करके छेड़ भी रही हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने सुनीता बेबी को उभरती सपना चौधरी तक बता दिया है.
हरियाणा में सुनीता बेबी कई स्टज शोज करती हैं. उनके शोज में बूढ़े-जवान सभी तरह के दर्शकों की भीड़ उमड़ती है. हरियाणवी रागिनी पर सुनीता बेबी का डांस काफी पसंद किया जाता है. वह लंबे समय से अपनी हॉटनेस की वजह से दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गई हैं. हालांकि, डांसर पर अश्लीलता के भी आरोप लगे हैं. बहरहाल, फैंस सुनीता बेबी का डांस देखना पसंद करते हैं.