Namrita Malla Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन नम्रता मल्ला बेहद हॉट दिखती हैं. एक्ट्रेस अपनी एक-अंक अदा से दर्शकों के दिलों पर छुरियां चला देती हैं. नम्रता के गाने मार्कट में आते ही वायरल हो जाते हैं. फैंस को भी उनके आइटम नंबर्स के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. अगर आप भोजपुरी गानों के बहुत बड़े फैन हैं तो आपको नम्रता मल्ला का ये गाना जरूर देखना चाहिए. इस गाने में दीवा ने अपने लटकों-झटकों से सबके होश उड़ा दिए हैं. गुलाबी चोली पहने नम्रता मल्ला अपने किलर मूव्स से दिल धड़का रही हैं.
गुलाबी चोली में नम्रता मल्ला ने ढाया कहर भोजपुरी गानों का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है. खासतौर पर डांस करने के लिए भोजपुरी आइटम नंबर ही डीजे र कोहराम मचाते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए देश विदेश से हीरोइनें आ रही हैं. उन्ही में हॉट क्वीन नम्रता मल्ला का नाम भी है. वो अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस से सबकी फेवरेट बन गई हैं. नम्रता के गाने बलमवा के बालम यूट्यूब पर काफी हिट है. इस गाने में एक्ट्रेस ने गुलाबी चोली पहन ताबड़तोड़ डांस किया है. साथ ही उनके किलर मूव्स से नजरें हटाना मुश्किल है.
इस गाने में नम्रता सुपरहॉट और बोल्ड लग रही हैं. उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दिलों पर बिजलियां गिरा दी हैं. इस गाने में वह समर सिंह के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. गाने के बोल भी काफी दमदार हैं.
बता दें कि नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर आइटम गर्ल बन गई हैं. उन्होंने लगभग सभी भोजपुरी सुपरस्टार के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है. नम्रता के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर हिट हो जाते हैं. फैंस इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. इसी तरह नम्रता मल्ला के इस गाने का हंगामा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.