महाकुंभ पहुंची सपना चौधरी नाव में घूमती दिखीं, 'हर हर महादेव' के जयकारे के साथ लगाई संगम में डुबकी

Sapna Choudhary Mahakumbh 2025: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.

Sapna Choudhary Mahakumbh 2025: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sapna c (1)

Sapna Choudhary Mahakumbh

Sapna Choudhary Mahakumbh 2025: पावन संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा मेला ‘महाकुंभ’जारी है. यहां देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. आम जनता से लेकर राजनेता, व्यापारी, अभिनेता हर कोई संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहा है. हाल ही में मशहूर हरियाणवी डांसर  सपना चौधरी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी सादगी ने लोगों को दिल जीत लिया है.

Advertisment

सपना ने संगम में लगाई डुबकी

सपना चौधरी ने महाकुंभ से अपना एक वीडियो (Sapna Choudhary Mahakumbh Video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो संगम की सैर करती दिखाई दे रही हैं. सपना नाव पर बैठकर वहां के नजारे का आनंद उठा रही है. इसके बाद वो संगम में आस्था की डुबकी लगाती दिखीं. इस दौरान वो पूरी तरह भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दीं और हर हर महादेव के जयकारे के स्नान करती दिखीं. एक्ट्रेस ने बेहद ही सिंपल काले रंग का सूट पहना हुआ है, जिसे देखकर फैंस उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सपना ने फैंस को दिया मैसेज

इतना ही नहीं सपना चौधरी ने अपना वीडियो शेयर करते हुए फैंस को एक मैसेज भी दिया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-  'कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का अवसर है. आपकी कुंभ मेला तीर्थयात्रा सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण हो.' एक्ट्रेस की वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. लोग 'हर हर महादेव' और 'हर हर गंगे' कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा ने संगम में लगाई डुबकी, परिवार संग स्वामी कैलाशानंद का लिया आशीर्वाद

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi sapna choudhary Mahakumbh 2025 Prayagraj MahaKumbh 2025 Mahakumbh 2025 News in Hindi Sapna Choudhary mahakumbh video
      
Advertisment