Remo D'souza Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेला चल रहा है. जो करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला है. यहां देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी सितारे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा ने महाकुंभ में पहली बार स्नान किया. रेमो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ पहुंचे थे. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
काले लिबास में पहुंचे रेमो डिसूजा
रेमो ने जो वीडियो शेयर (Remo D'souza Mahakumbh Video) किया है, उसमें देखा जा सकता है कि वो काले लिबास पहने और मुंह को काले कपड़े से ढक महाकुंभ पंहुचे. पहली नजर में रेमो को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. रेमो ने कंधे पर काला बैग भी कैरी किया है और पूरे महाकुंभ का नजारा लोगों को दिखाया. वीडियो में रेमो को नाव पर बैठे भी देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने और दिल वाला इमोजी बनाया है.
स्वामी कैलाशानंद का लिया आशीर्वाद
इतना ही नहीं रेमो अपने परिवार के साथ स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने महाराज का प्रवचन सुना और आशीर्वाद भी लिया. बता दें, कुछ दिनों पहले कोरियोग्राफर को जान से मारने की धमकी भी मिली थी, ऐसे में जब महाकुंभ की यात्रा के दौरान उनसे इसे लेकर सवाल किया गया तो रेमो ने कहा कि महादेव और उनके चाहने वाले उनके साथ हैं, तो उन्हें कुछ नहीं होगा. बता दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर से लेकर भाग्यश्री तक कई सेलेब्स महाकुंभ पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी के खानदान के बारे में जानकर होंगे हैरान, भतीजी से लेकर मौसेरी बहन तक फिल्मों में बिखेर चुकी हैं जलवा