ममता कुलकर्णी का खानदान है फिल्मी , भतीजी से लेकर मौसेरी बहन तक फिल्मों में बिखेर चुकी हैं जलवा

Mamta Kulkarni family: महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी के बारे में तो आप सब जानते हैं. लेकिन क्या आप ममता के खानदान के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं.

Mamta Kulkarni family: महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी के बारे में तो आप सब जानते हैं. लेकिन क्या आप ममता के खानदान के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-25-Jan-2025-08-55-PM-8965

ममता कुलकर्णी के रिश्तेदार हैं ये सेलेब्स

Mamta Kulkarni family: 'छत पर सोया था बहनोई' जैसे गाने में अपने डांस से तहलका मचा चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने अब चकाचौंध की दुनिया को छोड़ संन्यास की दीक्षा ले ली है. अब वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं.बता दें कि ममता कुलकर्णी अपने करियर में 'करण अर्जुन', 'नसीब', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'क्रांतिवीर', 'आंदोलन', 'छुपा रुस्तम', 'घातक' जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह बाॅलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वहीं बाॅलीवुड में ममता अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के लिए भी जानी जाती थीं.

Advertisment

किस खानदान से हैं ममता कुलकर्णी?

वैसे तो ममता और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में तो आप सब जानते होंगे. उनका नाम गैंगस्टर से जुड़ा था, तो वहीं ड्रग्स केस में भी वह फंस चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ममता किस खानदान से हैं? उनके परिवार में कौन-कौन है? आइए आज हम आपको ममता के परिवार से मिलवाते हैं. बता दें कि ममता का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में एक मिडिल क्लास मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. ममता के पिता का नाम  मुकुंद कुलकर्णी हैं. वहीं ममता की दो बहनें मिथिला एवं मोलिना हैं.

ममता कुलकर्णी के रिश्तेदार हैं ये सेलेब्स

जिसमें से ममता की बड़ी बहन मुलिना भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह साउथ सिनेमा में काम कर चुकी हैं. हालांकि मुलिना ने संजय कदम से शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ममता का कई बाॅलीवुड एक्ट्रेस से गहरा रिश्ता है. तन्वी आजमी जो कई फिल्मों में अपनी अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं वो ममता कुलकर्णी की कजिन हैं और दोनों मौसेरी बहन हैं. वहीं, तन्वी आजमी एक्ट्रेस शबाना आजमी की ननद है. वहीं तन्वी के अलावा फिल्म घूमर की एक्ट्रेस सय्यामी खैर भी ममता कि रिश्तेदार हैं. सय्यामी खैर ममता कुलकर्णी की भतीजी लगती हैं.

New Projdv sdect (40)

मां को भी मिला था हीरोइन बनने का ऑफर

बता दें कि ममता के बचपन का नाम पद्मावती था. ममता ने  मुंबई के वर्सोवा में सेंट जोसेफ स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. ममता को एक्टिंग का कोई शौक नहीं था, लेकिन उनकी मां उन्हें एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थीं.वहीं ममता की मां कभी खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन जब वह नहीं बन पाईं तो उन्होंने बेटी के जरिए अपना ये सपना पूरा किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टीवी सीरियल रामायण के मेकर रामानंद सागर एक्ट्रेस ममता की मां को अपनी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस लेना चाहते थे, लेकिन शादी के चलते मना कर दिया. बता दें क‍ि ममता की मां आध्यात्मिक महिला रहीं, जो काफी पूजा-पाठ करती थीं. ममता कुलकर्णी ने उन्हीं से संस्कार लिए और धर्म के प्रति जुड़ाव रहा. यही वजह है कि वह आज किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- 'सब खत्म हो गया, नष्ट हो गया...', ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बनने के बाद क्यों कही ये बात?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Mamta Kulkarni latest bollywood news Mamta Kulkarni news Mamta Kulkarni Latest News Mamta Kulkarni Exclusive News mamta kulkarni mahamandaleshwar mamta kulkarni maha kumbh 2025 mamta kulkarni new name Mamta Kulkarni family and relatives Mamta Kulkarni father Mamta Kulkarni mother
      
Advertisment