/newsnation/media/media_files/2025/10/22/harshwardhan-rane-and-sonam-bajwa-film-ek-deewane-ki-deewaniyat-ott-release-date-announce-2025-10-22-14-51-44.jpg)
Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release
Ek Deewane Ki Deewaniyat Ott Release: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर 'थामा' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. वहीं, इमोशंस म्यूजिक और परफॉर्म्स से सजी ये फिल्म अपने कंटेंट से लोगों का दिल जीत रही है. ऐसे में अब इस फिल्म के चाहने वालों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. तो चलिए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल बताते हैं.
ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
बता दें, हर्षवर्धन और सोनम की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के 45 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तो इस खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है और ना ही कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट की गई है.
बॉक्स ऑफिस पर इतनी की कमाई
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दिवाली पर आयुष्मान खुराना की बड़ी फिल्म 'थामा' से टकराने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुवात की है. पहले ही दिन लगभग 8.50 करोड़ की कमाई कर इसने हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का टैग अपने नाम कर लिया है. यही नहीं, इसने ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘केसरी 2’ जैसे बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड्स पर फिल्म और भी ज्यादा कमाई करेंगी.
ये भी पढ़ें: किस पर गई है नन्ही दुआ, मम्मी दीपिका या पापा रणवीर? फैंस ने दिया इसका जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us