/newsnation/media/media_files/2025/10/22/deepika-ranveer-daughter-dua-padukone-singh-photo-viral-fans-raise-a-question-is-she-looks-like-moth-2025-10-22-12-42-40.jpg)
Deepika-Ranveer Daughter Dua
Deepika-Ranveer Daughter Dua: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल दीपिका और रणवीर ने हाल ही में फैंस को दिवाली के दिन बड़ा सरप्राइज दिया. जी हां, दीपिका के मां बनने की खबर से ही फैंस उनकी बेटी दुआ की एक झलक के लिए तरस रहे थे. ऐसे में अब फैंस को लंबे समय से जिस दिन का इंतजार था वो घड़ी आखिरकार आ गई. जी हां, हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी नन्हीं बेटी ‘दुआ’ का चेहरा फैंस के सामने एक कॉलेब पोस्ट शेयर करते हुए रिवील किया है. वहीं अब दुआ की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि बेबी दुआ किस पर गई है, दीपिका या रणवीर?
किस पर गई है दुआ, मम्मी दीपिका या पापा रणवीर?
बता दें, सोशल मीडिया पर जैसे ही दीपिका और रणवीर ने अपनी नन्हीं परी दुआ की तस्वीरें शेयर की, वैसे ही फैंस के बीच खुशी लहर दौड़ गई. दीपिका और रणवीर का कॉलेब पोस्ट सामने आते ही फैंस ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया है. वहीं, दीपिका और रणवीर की बेटी दुआ की तस्वीर के साथ कपल की भी बचपन tasviren सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद मीडिया हाउस इंस्टेंटबॉलीवुड ने एक पोल जारी किया, जिसमें फैंस से पूछा गया है कि आखिर दुआ किस पर गई है मम्मी दीपिका या पापा रणवीर. तो चलिए आपको भी इसका जवाब बताते हैं.
फैंस ने दिया दुआ की पोस्ट पर ये रिएक्शन
इस पोल के नतीजों के मुताबिक, फैंस का ये मानना है कि दुआ अपनी मम्मी दीपिका की तरह दिखती है. कई फैंस के मुताबिक तो दुआ में दोनों की झलक दिखाई देती है. बता दें, जब स्टारकिड दुआ की फोटो सामने आई, तो सोशल मीडिया पर बधाइयों और प्यार की बरसात शुरू हो गई है. ना सिर्फ फैंस बल्कि, बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलेब्स तक, सभी दुआ की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:दीपिका-रणवीर की तरह वरुण धवन ने भी शेयर की बेटी की फोटो, दिवाली में पूजा करती दिखीं लारा