Harshvardhan Rane हुए भारी भीड़ का शिकार, ओटीटी रिलीज के प्रमोशन के दौरान फैंस ने मचाई भगदड़

Harshvardhan Rane Mobbed By Crowd: हर्षवर्धन राणे हाल ही में अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ के ओटीटी रिलीज के प्रमोशन के दौरान एक भयानक स्थिति का शिकार हो गए.

Harshvardhan Rane Mobbed By Crowd: हर्षवर्धन राणे हाल ही में अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ के ओटीटी रिलीज के प्रमोशन के दौरान एक भयानक स्थिति का शिकार हो गए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Harshvardhan Rane

Harshvardhan Rane Mobbed By Crowd

Harshvardhan Rane Mobbed By Crowd: इस साल इंटेंस लव स्टोरी फिल्मों का खास क्रेज देखने को मिला. ‘सैयारा’, ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ और ‘तेरे इश्क में’ जैसी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. जिन लोगों ने इन फिल्मों का थिएट्रिकल एक्सपीरियंस मिस कर दिया था, वो अब इन्हें ओटीटी पर देख सकते हैं. इसी बीच एक्टर हर्षवर्धन राणे अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ के ओटीटी रिलीज के प्रमोशन के दौरान एक भयानक स्थिति का शिकार हो गए. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

प्रमोशन के दौरान बेकाबू हुई भीड़

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ 16 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म के डिजिटल रिलीज को प्रमोट करने के लिए हाल ही में एक्टर मुंबई की सड़कों पर पहुंचे. इसी दौरान बांद्रा स्थित एक बस स्टैंड पर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई.

सोशल म एडीए पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हर्षवर्धन राणे अपनी गाड़ी से उतरते हैं, फैंस उन्हें घेर लेते हैं. स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि भीड़ में कुछ लोग उनकी शर्ट खींचते हुए भी नजर आते हैं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. कुछ समय पहले साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हैदराबाद में फिल्म ‘द राजा साब’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ा था. वहीं, सामंथा रूथ प्रभु भी इससे पहले ऐसी ही स्थिति में फंस चुकी हैं.

हर्षवर्धन राणे का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2025 हर्षवर्धन राणे के लिए काफी खास रहा है. उनकी 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ इस साल दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म ने शानदार कमाई की. इसके अलावा ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
आने वाले समय में हर्षवर्धन राणे ‘सिला’, ‘कुन फाया कुन’ और ‘फोर्स 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मचा रही धमाल, तो ऐसा है ‘अवतार 3’ और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का हाल

Harshvardhan Rane Ek Deewane ki Deewaniyat
Advertisment