/newsnation/media/media_files/2025/12/28/dhurandhar-avatar-fire-and-ash-and-tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-12-28-11-20-22.jpg)
Box Office Collection: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर मूवी ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों पर छाई हुई है. फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. 23वें दिन भी फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर लेटेस्ट फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को भी पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड के साथ-साथ ‘धुरंधर’ ने हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ को भी धूल चटा दी है. चलिए आपको भी बताते हैं तीनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है?
‘धुरंधर’ का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन 20.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. वहीं भारत में फिल्म ने अब तक 668 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में रणवीर सिंह की फिल्म ने 1026.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इन आंकड़ों के हिसाब से ‘धुरंधर’ इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कमाई
कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने 3 दिनों में 18.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने 25.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
‘अवतार: फायर एंड एश’ ने कितनी की कमाई?
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. 9वें दिन फिल्म ने 9.50 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने भारत में 126.65 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 5500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. भारत में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. ‘धुरंधर’ ने फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: इस साल इन री-रिलीज फिल्मों का रहा जादू, पुरानी क्लासिक्स ने फिर जीता दर्शकों का दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us