‘अब और नहीं', दूसरा बच्चा होने के बाद हर्ष लिंबाचिया ने कही ये बात, भारती ने दिया ऐसा रिएक्शन

Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa: हाल ही में भारती ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया. इसी बीच एक व्लॉग में हर्ष लिंबाचिया ने आगे कि फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की.

Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa: हाल ही में भारती ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया. इसी बीच एक व्लॉग में हर्ष लिंबाचिया ने आगे कि फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa (1)

Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa

Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa: बीते दिनों कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. भारती ने दूसरी बार एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. वहीं इस खुशखबरी की जानकारी खुद हर्ष लिंबाचिया ने दी थी. अब हाल ही में हर्ष ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में दूसरे बच्चे के जन्म के बाद की खुशियों और आगे की फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है.

Advertisment

डिलीवरी के बाद भारती के दर्द पर बोले हर्ष

अपने व्लॉग में हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि दूसरा बच्चा होने के बाद वह बेहद खुश हैं, लेकिन उन्हें भारती के लिए बुरा भी लग रहा है, क्योंकि डिलीवरी के दौरान उन्हें काफी दर्द सहना पड़ा. वीडियो में डिलीवरी के तुरंत बाद भारती अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आती हैं. इस दौरान भारती कहती हैं कि वह अपने बच्चे को गोद में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

भारती ने प्यार से अपने नन्हे मेहमान का नाम ‘काजू’ रखा है. उन्होंने यह भी बताया कि डिलीवरी के बाद डॉक्टर ने उनसे पूछा था कि क्या वह आगे प्रेग्नेंसी से बचने के लिए ट्यूब्स बंधवाना चाहेंगी, लेकिन उन्होंने इस प्रोसीजर से इनकार कर दिया.

भारती पर मजाकिया अंदाज में चिल्लाए हर्ष

व्लॉग में हर्ष पीछे से मजाकिया अंदाज में भारती से पूछते हैं कि उन्होंने इसके लिए हां क्यों नहीं कहा. हर्ष कहते हैं, “क्या तुम कभी फिर से हार नहीं मानोगी?” इस पर भारती उन्हें याद दिलाती हैं कि पहले वह खुद तब तक बच्चे चाहते थे, जब तक उन्हें एक बेटी न हो जाए. हालांकि, हर्ष ने साफ कहा कि अब उनके लिए बहुत हो गया है. हर्ष व्लॉग में आगे कहते हैं, “अब नहीं, मैं तुम्हें और दर्द नहीं दे सकता. मेरा मानना है कि एक बीवी से दो ही बच्चे होने चाहिए.” इस पर भारती मजाक में उन्हें समुद्र में फेंकने की धमकी देती नजर आती हैं, जिससे माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार हो जाता है.

बेटी की चाह और भविष्य की प्लानिंग

भारती ने मजाक में कहा कि भले ही उन्होंने ट्यूब्स बंधवाने से मना कर दिया हो, लेकिन वह यह प्रोसीजर हर्ष पर करवा सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई बच्चा पैदा करता है, तो उसे और बच्चे चाहिए होते हैं. भारती ने एक बेटी की इच्छा भी जाहिर की, लेकिन हर्ष ने तुरंत सवाल किया, “अगर फिर से लड़का हो गया तो?” इसके बाद दोनों ने हंसते हुए फैसला किया कि वो अपने घर की कई बच्चियों की देखभाल करेंगे. फिलहाल कपल ने अपने दूसरे बेटे का नाम तय नहीं किया है. बता दें कि भारती और हर्ष का पहला बेटा गोला साल 2022 में पैदा हुआ था, जिसका असली नाम लक्ष है.

ये भी पढ़ें: नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन इस दिन लेंगे सात फेरे, डेट और शादी की रस्मों पर आया बड़ा अपडेट

Bharti Singh harsh limbachiyaa
Advertisment