Pawan Kalyan on Filmy And Political Career: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म हरि हर वीर मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) रिलीज की जा चुकी है. जो सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं और लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. फिल्म ने प्रीमियर और रिलीज के पहले दिन टोटल 44.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच पवन कल्याण ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी और पॉलीटिकल करियर के बारे में बात की.
राजनीति और फिल्मों को कैसे करते हैं मैनेज?
पवन कल्याण वर्तमान में आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, उन्होंने साल 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की थी. इसके बाद से ही वो एक नेता और एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. हाल ही में अपनी फिल्म हरि हर वीर मल्लू की रिलीज के दौरान उन्होंने जूम संग बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दोनों चीजों को मैनेज करने के बारे में कहा- 'ऐसा करना कई बार मुश्किल हो जाता है. कभी कभी मैं सोचता और चाहता हूं कि काश में एक साधारण इंसान होता, न फिल्में होती और न ही राजनीति होती, दोनों ही चीजें चैलेंजिंग बहुत चैलेंजिंग हैं. कई बार मुझे फील हुआ कि पॉलिटिक्स में आने से पहले मुझे अपनी सारी फिल्में खत्म कर लेनी चाहिए थीं.'
'मैं जिंदा नहीं रह पाऊंगा'-पवन कल्याण
पवन कल्याण ने आगे कहा- 'मैं वीक में सिर्फ 6 से 8 घंटे ही फिल्मों के लिए निकाल पाता हूं. ‘हरि हर वीरा मल्लू’ फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग मैंने इन्हीं घंटों में की है. मुझे लगता है कि मेरा ज्यादातर वक्त पॉलिटिक्स में जाने वाला है. सिर्फ फिल्मों पर फोकस करना और मुश्किल हो सकता है.' हालांकि इस दौरान एक्टर ने ये भी कहा कि अगर वो फिल्में नहीं करेंगे तो जिंदा नहीं रह पाएंगे. उन्होंने कहा- 'मैं फिल्में नहीं करूंगा तो मैं जिंदा नहीं रह पाऊंगा, फिल्में ही मेरी रोजी रोटी हैं. मेरे पास कोई जमीन या पैसा नहीं है जिससे मेरी कमाई हो. मेरे लिए पॉलिटिक्स मेरी जिम्मेदारी है, ये पैसे कमाने का जरिया नहीं है.'
ये भी पढ़ें- पवन कल्याण की Hari Hara Veera Mallu ने Saiyaara को पछाड़ा, रिकॉर्ड तोड़ बनी नंबर 1