हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा संग सेलिब्रेट की दिवाली, कपल की केमिस्ट्री ने बटोरा ध्यान

Hardik Pandya-Mahieka Sharma: हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नजर आए. जी हां, दोनों ने साथ में ट्विनिंग भी की. इस दौरान का वीडियो बन्हि तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Hardik Pandya-Mahieka Sharma: हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नजर आए. जी हां, दोनों ने साथ में ट्विनिंग भी की. इस दौरान का वीडियो बन्हि तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hardik Pandya celebrated Diwali with girlfriend Mahika Sharma couple chemistry garnered attention th

Hardik Pandya-Mahieka Sharma

Hardik Pandya-Mahieka Sharma: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए अपने नए रिश्ते को पब्लिक कर दिया है. जी हां, एक्स वाइफ नताशा स्टैंकोविक से अलग होने के करीब दो साल बाद अब हार्दिक ने पुष्टि की है कि वो मशहूर मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. इस अनाउंसमेंट के साथ ही महीनों से चल रही अफवाहों पर विराम लग गया है. वहीं दोनों को एक साथ दिवाली पर भी एक साथ देखा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

दिवाली पर साथ नजर आए हार्दिक और माहिका

दिवाली के खास मौके पर ये कपल एक साथ नजर आया और सोशल मीडिया पर छा गया. इतना ही नहीं, बल्कि दोनों ने रेड कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ट्विनिंग भी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि माहिका ने रेड कलर का सलवार सूट ब्लैक लेगिंग्स और व्हाइट सैंडल्स के साथ पहना था. उनका लुक सादगी के साथ फेस्टिव ग्लो दे रहा था. 

वहीं हार्दिक पांड्या ने रेड कुर्ता, ब्लैक ट्राउजर्स और लोफर्स पहनकर अपने अंदाज में माहिका के लुक को बखूबी कॉम्प्लिमेंट किया. उन्होंने अपने ट्रेडमार्क डार्क सनग्लासेस और गोल्ड एक्सेसरीज के साथ लुक को पूरा किया. ऐसे में कपल की केमिस्ट्री और कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स ने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'क्रिकेट और फैशन का नया पावर कपल' कहने लगे हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक

हाल ही में माहिका शर्मा ने हार्दिक का 32वां जन्मदिन भी खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. माहिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो और तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में उन्होंने हार्दिक को क्राउन, केक और इमोजी के साथ टैग किया था. वह इस मौके पर पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं इससे पहले, 10 अक्टूबर को दोनों का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ था. कुछ ही समय बाद हार्दिक ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें वह माहिका के साथ बीच पर रिलैक्स मूड में दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: Asrani के निधन से गहरे दुख में हैं PM मोदी, अनुपम खेर से राजपाल यादव और अक्षय कुमार तक, कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi mahieka sharma Mahieka Sharma Hardik Pandya hardik pandya Hardik Pandya Mahieka Sharma
Advertisment