‘हक़’ की सफलता के बाद निर्देशक सुपर्ण वर्मा का बड़ा बयान, आदित्य धर की ‘धुरंधर’ पर उठी आलोचनाओं का लिया पक्ष

Suparn Verma on Ranveer Singh Dhurandhar: ‘हक़’ फिल्म की सफलता के बीच इस फिल्म के निर्देशक सुपर्ण एस. वर्मा बॉलीवुड के एक और चर्चित प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’ के समर्थन में आगे आए हैं.

Suparn Verma on Ranveer Singh Dhurandhar: ‘हक़’ फिल्म की सफलता के बीच इस फिल्म के निर्देशक सुपर्ण एस. वर्मा बॉलीवुड के एक और चर्चित प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’ के समर्थन में आगे आए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Suparn Verma on Ranveer Singh Dhurandhar

Suparn Verma on Ranveer Singh Dhurandhar

Suparn Verma on Ranveer Singh Dhurandhar: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर ‘हक़’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ का फायदा उठा रही है. दर्शकों ने फिल्म की इमोशनल कहानी और दोनों कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस को खूब सराहा है. वहीं फिल्म की सफलता के बीच इसके निर्देशक सुपर्ण एस. वर्मा बॉलीवुड के एक और चर्चित प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’ के समर्थन में आगे आए हैं.

Advertisment

जी हां, अदित्य धर निर्देशित ‘धुरंधर’ हाल ही में अपनी हिंसा को लेकर ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना कर रही है. इस पर सुपर्ण ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय फिल्मों को विदेशी सिनेमा की तुलना में अधिक कठोरता से जज किया जाता है, और अब समय आ गया है कि यह पक्षपात खत्म हो.

'कोरियन-जापानी फिल्मों में होती तो लोग कहते सिनेमैटिक ब्रिलियंस'

सुपर्ण ने सोशल मीडिया पर खुलकर अदित्य धर का समर्थन किया और लिखा, #Dhurandhar की हिंसा पर जो बातें हो रही हैं, वो देखकर हैरानी होती है. यही चीज अगर किसी विदेशी भाषा की फिल्म या कोरियन-जापानी सिनेमा में होती, तो उसे ‘सिनेमैटिक ब्रिलियंस’ कहा जाता. अब समय है कि हम हिंदी सिनेमा को उसी जुनून से सेलिब्रेट करें जैसे बाकी इंडस्ट्री को करते हैं. हर फिल्ममेकर अपनी यूनिक आवाज और विजन लेकर आता है और अदित्य धर और उनकी टीम ने जो दुनिया और किरदार रचे हैं, उन्होंने मुझे सच में चौंका दिया!'

उन्होंने यह भी कहा कि जब दर्शक और इंडस्ट्री अपने ही कहानीकारों पर भरोसा दिखाते हैं, तभी उन्हें इंटरनेशनल-क्लास कंटेंट देखने को मिलता है.

‘हक़’ की सफलता से बढ़ी सुपर्ण वर्मा की मांग

‘हक़’ की जोरदार सफलता ने सुपर्ण वर्मा की इंडस्ट्री में क्रेडिबिलिटी और भी मजबूत कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कई बड़े स्टूडियोज़, प्रोड्यूसर्स और शीर्ष एक्टर्स उनके साथ संभावित प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि उनकी आने वाली फिल्मों का स्केल और भी बड़ा और प्रभावशाली होगा.

ये भी पढ़ें: दिव्या खोसला ने खोली भट्ट परिवार की पोलपट्टी, सोशल मीडिया पर शेयर किया मुकेश भट्ट का ऑडियो

Ranveer Singh dhurandhar Haq Suparn Verma
Advertisment