हादसे का शिकार होने से बचे हनुमानकाइंड, लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आया

रैपर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रैपर गाना गा रहा था कि तभी उसके चेहरे के पास से आग की लपटे गुजरी.

रैपर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रैपर गाना गा रहा था कि तभी उसके चेहरे के पास से आग की लपटे गुजरी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
hanumankind

मशहूर रैपर हनुमानकाइंड कुछ दिन पहले एक बड़े हादसे के शिकार होने से बाल-बाल बचे. कोची में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ये हादसा सामने आया. मगर सही समय पर सिंगर ने खुद को बचा लिया. इस बीच उनकी परफॉरमेंस नहीं रुकी. वे गाना गाते रहे. रैपर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रैपर गाना गा रहा था कि तभी उसके चेहरे के पास से आग की लपटे गुजरी. मगर रैपर सतर्क था और उसने सही समय अपना चेहरा पीछे कर लिया. इस तरह से वह जलने से बच गया. आग उनके चेहरे और बालों पर लग सकती थी. लेकिन वह बच निकले और अपनी परफॉरमेंस को जारी रखा.  

Advertisment

रैपर के वीडियो पर फैंस काफी परेशान दिखाई दिए. उन्हें चिंता हुई कि कहीं हनुमानकाइंड को कई गंभीर चोट तो नहीं आई. रैपर ने खुद इस पूरे हादसे पर रिएक्ट न करके फैंस का मन जीत लिया. 

रैप सांन्ग काफी हिट साबित हुआ था

वीडियो पर कमेंट करते हुए हनुमानकाइंड ने लिखा कि मैं ठीक हूं, सबकुद सही है. रैपर के गाने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बीते माह आई फिल्म धुरंधर में उनका रैप सांन्ग काफी हिट साबित हुआ था. 

बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ उनकी मुलाकात हुई

हनुमानकाइंड साल 2024 में अपने गानों से दुनियाभर में काफी मशहूर हुए. बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ उनकी मुलाकात हुई. आज म्यूजिक इंडस्ट्री में रैपर का नाम काफी पॉपलुर हो चुका है.  

ये भी पढ़ें: यूरोपीय संघ ने अब अमेरिका से बनाई दूरी, PM Modi के नेतृत्व पर भरोसा, भारत से बड़ी साझेदारी का किया ऐलान

entertainment
Advertisment