सुपरस्टार एक्ट्रेस पर भाभी ने ठोका केस, दहेज मांगने और घरेलू हिंसा करने का लगा आरोप

Hansika Motwani: हाल ही में एक सुपरस्टार एक्ट्रेस को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस पर उनकी भाभी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनपर केस दर्ज करवाया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Hansika Motwani: हाल ही में एक सुपरस्टार एक्ट्रेस को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस पर उनकी भाभी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनपर केस दर्ज करवाया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-07T161838.779

सुपरस्टार एक्ट्रेस पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप

Hansika Motwani: बाॅलीवुड सेलेब्स को लेकर आए दिन हैरान कर देने वाली खबरें सामने आती रहती हैं. फैंस भी सेलेब्स के प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ पर अपनी नजरें टिकाए बैठे रहते हैं. वो अपेन फेवरेट स्टार्स कि निजी जिंदगी के बारे में जानने को लेकर खासा एक्साइटेड रहते हैं. इसी बीच फैंस का ध्यान एक एक्ट्रेस के घरेलू मामले पर है. दरअसल, हाल ही में एक एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि उनकी भाभी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस पर लगे गंभीर आरोप

दरअसल, जिस एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है वो कोई और नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी है, जिनपर उनकी भाभी ने केस दर्ज करवाया है. हंसिका मोटवानी की भाभी नैन्सी जेम्स ने एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अपने पति और सास के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है.  नैन्सी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 498 ए, 323, 504, 506 और 34 के तहत 18 दिसंबर को अबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. 

मुसीबत में फंसे एक्ट्रेस के भाई-मां

नैन्सी  का कहना है कि हंसिका और उनकी मां ज्योति उनकी मैरिड लाइफ में बहुत दखल अंदाजी करती हैं, जिसकी वजह से वह अपने पति से दूर हो गई हैं. इतना ही नहीं नैन्सी ने एक्ट्रेस ननद हंसिका, पति और सास तीनों पर महंगे गिफ्ट और पैसे मांगने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने संपत्ति से जुड़े धोखाधड़ी के भी कई आरोप लगाए हैं. इतना हीी नहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह तनाव में थीं. इन सबकी वजह से उन्हें बेल्स पाल्सी हो गई. ये दोनों दो साल पहले से ही अलग रह रहे हैं. नैन्सी के इन आरोपों ने अब ना सिर्फ हंसिका बल्कि उनके भाई प्रशांत और मां के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. फिलहाल इसपर अबतक हंसिका ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें- देवोलीना भट्टाचार्जी की डिलीवरी से पहले थी ऐसी हालत, पति के सामने दर्द में कराहती आईं नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hansika Motwani Hansika Motwani Controversy Hansika Motwani husband hansika motwani marriage Muskan Nancy james hansika motwani हंसिका मोटवानी भाभी hansika motwani sister in law
      
Advertisment