देवोलीना भट्टाचार्जी की डिलीवरी से पहले थी ऐसी हालत, पति के सामने दर्द में कराहती आईं नजर

Devoleena Bhattacharjee delivery video viral: देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इसी बीच अब देवोलीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो उनकी डिलीवरी के पहले का है.

Devoleena Bhattacharjee delivery video viral: देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इसी बीच अब देवोलीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो उनकी डिलीवरी के पहले का है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-07-Jan-2025-03-04-PM-5601

देवोलीना दर्द में कराहती आईं नजर

Devoleena Bhattacharjee delivery video viral:टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 18 दिसंबर को बेबी बाॅय को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी थी. उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि 'हमारी छोटी सी खुशी की अनाउसमेंट करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024'. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- 'हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है.'

देवोलीना दिखीं दर्द में

Advertisment

देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने के कुछ कुछ हफ्तों बाद अब उनकी डिलीवरी से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी डिलीवरी से समय होने वाले लेबर पेन को लेकर परेशान दिख रही हैं. वीडियो में वह अपने पति से कहती नजर आ रही हैं कि डर लग रहा है. देवोलीना भट्टाचार्जी की ये बात सुनकर पहले तो उनके पति शहनवाज हंसते हैं फिर वह उन्हें दिलासा देते हुए कहते हैं कि मैं तो सर्जरी के टाइम पर वहां तुन्हारे साथ ही रहूंगा. 

डिलीवरी पेन को लेकर फैंस ने कही ऐसी बात

देवोलीना भट्टाचार्जी का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और काफी लोगों का कहना है कि डिलीवरी पेन सिर्फ एक औरत समझ सकती है. वहीं कुछ फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट करके उन्हें मां बनने की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि देवोलीना नें शहनवाज शेख से 14 दिसंबर, 2022 को शादी रचाई थी. शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं. वहीं शादी के 2 साल बाद दोनों पैरेंट्स बने हैं.  

देवोलीना वर्कफ्रंट

देवोलीना के काम की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सीज़न 2' के साथ की थी . देवोलीना ने ये शो तो नहीं जीता लेकिन सभी का दिल जरूर जीत लिया. इसके बाद देवोलीना को एक्टिंग की दुनिया में चांस मिला इमैजिन टीवी के शो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ से, जिसमें वो गुरबानी ढिल्लों के रोल में थीं. लेकिन देवोलीना को पहचान साल 2012 में आई शो सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू से मिली.  5 साल तक देवोलीना ने गोपी बहू के किरदार को पर्दे पर जीया, और लोगों के दिलों पर राज किया.इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.आज भी लोग उन्हें गोपी बहू के नाम से ही जानते हैं. 

ये भी पढ़ें- इरफान खान की जयंती पर हुई उनके इस खास करीबी की मौत, एक्टिंग में थे माहिर

Entertainment News in Hindi Viral Video TV Actress latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Devoleena bhattacharjee #DevoleenaBhattacharjee Devoleena Bhattacharjee baby
Advertisment