इरफान खान की जयंती पर हुई उनके इस खास करीबी की मौत, एक्टिंग में थे माहिर

Irrfan Khan Friend's Death: इरफान खान की आज 58वीं जयंती हैं और ऐसे में उनके करीबी दोस्त का आज ही के दिन निधन हो गया है. उनके दोस्त मशहूर एक्टर थे और थिएटर की दुनिया में उनका बहुत नाम चलता था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alok chatterjee

Irrfan Khan Friend's Death

Irrfan Khan Friend's Death: बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स का जब भी नाम लिया जाता है, तो इरफान खान का नाम हर किसी की जुबां पर होता है. एक्टर की आज 58वीं जयंती हैं (Irrfan Khan Birth Anniversary) और उनके करीबी दोस्त का आज ही के दिन निधन हो गया है. उनके दोस्त मशहूर एक्टर आलोक चटर्जी (Alok Chatterjee Death) थे और  थिएटर की दुनिया में उनका बहुत नाम चलता था.  मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात उन्होंने आखिरी सांस ली.

Advertisment

कैसे हुए एक्टर की मौत?

दिग्गज एक्टर आलोक चटर्जी की निधन की खबर  एक्टर, सिंगर और लेखक स्वानंद किरकिरे ने दी है. जानकारी के अनुसार, एक्टर लंबे समय से बिमार चल रहे थे और उनके पूरे शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था, जिसकी वजग से कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके चलते सोमवार 6 जनवरी को रात करीब 11-12 बजे  एक्टर का निधन हो गया. एक्टर का भारतीय रंगमंच के इतिहास में बेहद खास योगदान रहा है और उन्होंने  कई प्रमुख नाटकों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है.

alok

इरफान खान के साथ नाटकों में किया काम

बता दें, 1984 से 1987 तक  आलोक चटर्जी और  इरफान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़ाई की. यहां दोनों की दोस्ती के काफी चर्चे होते थे. दोनों ने कई नाटकों में एक साथ काम किया है. आलोक को कई फेमस नाटकों के लिए जाना जाता है, जिनमें  'डेथ ऑफ सेल्समैन',  'नट सम्राट' , 'शकुंतला की अंगूठी', 'स्वामी विवेकानंद' जैसे नाटक शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें अपने अभिनय के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया है.

ये भी पढ़ें- छोटी सी उम्र में रवीना टंडन की बेटी हैं इतनी 'धार्मिक', लोगों को दिया 'भगवद् गीता' का ज्ञान

Irrfan Khan latest news in Hindi Alok Chatterjee Death Alok Chatterjee Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Irrfan Khan Birth Anniversary
      
Advertisment