Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. 15 साल की उम्र में इस हसीना ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मों में कदम रख दिया था, हालांकि बॉलीवुड में ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन आज वह साउथ फिल्मों (South Films) की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. बतौर सेलेब्रिटीज, इन्होंने अपने करियर में ट्रोलिंग का भी सामना किया है. कभी हार्मोनल इंजेक्शन लगाने तो कभी अपनी ही दोस्त के पति को चुराने का आरोप लग चुका है. चलिए जानते हैं, क्या है इस एक्ट्रेस का नाम.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, साल 2000 में टीवी शो शका लका बूम बूम से डेब्यू करने वाली हंसिका मोटवानी की, जो 9 अगस्त को अपना 34वां जन्मदिन (Hansika Motwani Birthday) मना रही हैं. हंसिका को ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी देखा गया था. लीड एक्ट्रेस के तौर पर हंसिका ने 15 साल की उम्र में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'देसमुदुरु' (Desamuduru) से डेब्यू किया था. उन्हें साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया. हालांकि अपने काम से ज्यादा एक्ट्रेस पर्समल लाइफ को लेकर चर्चा में रही, उनके ऊपर हार्मोनल इंजेक्शन लेने का आरोप लगा.
हार्मोनल इंजेक्शन लेने का लगा आोरप
2007 में हंसिका ने 16 साल की उम्र में हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसमें हसीना को देख रुमर्स उड़ने लगे कि उन्हें हार्मोनल इंजेक्शन दिए गए हैं. दरअसल, हंसिका की मां मोना मोटवानी, एक स्किन स्पेशलिस्ट हैं, ऐसे में कहा गया कि यंग दिखाने के लिए उन्होंने अपनी बेटी को हार्मोनल इंजेक्शन दिए थे. बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में हंसिकाकी मां मोना मोटवानी ने इन बातों को झूठा बताते हुए कहा था- 'शुरुआत में इससेकाफी दुख होता था. अगर इस तरह का हार्मोन इंजेक्शन बाजार में अवेलेबल होता तो मैं उन्हें सेल्स के लिए दे देतीं और एक अमीर बिजनेवुमन बन जातीं.'
दोस्त का पति चुराने का आरोप
हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को मुंबई के बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया से शादी की थी. सोहेल की ये दूसरी शादी थी, इससे पहले उनकी शादी हंसिका की ही दोस्त रिंकी बजाज से हुई थी. ऐसे में हंसिका पर अपनी दोस्त का पति चुराने का आरोप भी लगा था. हालांकि इस बारे में एक्ट्रेस ने कभी रिएक्ट किया. वहीं, इन दिनों खबरें आ रही हैं कि शादी के ढाई साल बाद हंसिका अपने पति सोहेल कथूरिया से अलग हो रही हैं. खबर है कि लंबे समय से हंसिका अपनी मां के साथ उनके फ्लैट में रह रही हैं. दोनों के अलग होने की वजह सोहेल का बड़ा परिवार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दोस्त के पति को छीनकर इस एक्ट्रेस ने बसाया था अपना घर, अब टूट रही खुद की शादी?