हिंदुस्तान-पाकिस्तान जंग के बीच दिखा Hania Aamir और Badshah का प्यार!

Hania Aamir And Badshah: हानिया आमिर और बादशाह के बीच कुछ तो है! इस बात का सबूत हानिया आमिर ने दुनिया के सामने दिया है. तो आप भी देख ही लीजिए.

Hania Aamir And Badshah: हानिया आमिर और बादशाह के बीच कुछ तो है! इस बात का सबूत हानिया आमिर ने दुनिया के सामने दिया है. तो आप भी देख ही लीजिए.

author-image
Uma Sharma
New Update
love was seen amidst India Pakistan on tension pahalgam attack...

Hania Aamir And Badshah

Hania Aamir And Badshah: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना की वजह से एक बार फिर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ चीजें ऐसी हैं, जो अभी भी हिंदुस्तान और पाकिस्तान को जोड़े हुए हैं.

Advertisment

जहां एक तरह हानिया आमिर के लिए भारतियों का प्यार और फिक्र बार-बार दिखाई दे रहा है, तो वहीं हानिया और बादशाह के बीच का प्यार भी दो मुल्कों की लड़ाई में नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं हम ऐसा किस वजह से कह रहे हैं? 

क्या हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं बादशाह? 

पीछे कुछ समय से ये अफवाहें उड़ रही हैं कि बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं. कई बार इन दोनों की विदेश से साथ में तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुके हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर दोनों की अक्सर बॉन्डिंग देखने को मिल जाती है. खैर ये प्यार है या दोस्ती? अभी तक इसे लेकर तो कोई खुलासा नहीं हुआ है. 

बादशाह ने अपने गाने को लेकर दिया अपडेट

दरअसल, बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ये रिवील किया कि उनका नया गाना 'गलियों के गालिब' 30 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. उन्होंने टाइम रिवील करते हुए इस गाने का टीजर वीडियो भी जारी किया. अब ये देखकर फैंस से ज्यादा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड हानिया आमिर एक्साइटेड नजर आईं.

हानिया ने बादशाह के लिए किया ये काम

बता दें, हानिया आमिर ने बादशाह के इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, 'बनाया तूने गालिब, फाइनली.' ऐसे में हानिया की इस पोस्ट को देखकर समझ आ रहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो बादशाह को यूं ही सपोर्ट करती रहेंगी.

xfgxcfg

ये भी पढ़ें: बैठे-बैठे हो रहे हैं बोर, तो अभी देख डालिए 'खौफ' से लेकर 'छोरी 2' तक प्राइम वीडियो की ये ट्रेंडिंग फिल्में-सीरीज

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Badshah Hania Aamir हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें badshah and hania badshah and hania aamir badshah and hania amir pahalgam badshah music Badshah affair Pakistani actress Hania Aamir Badshah dating rumors Pahalgam Attack Pahalgam Kashmir Hania Aamir And Badshah
      
Advertisment