Gulshan Kumar Birthday Special: गुलशन कुमार, जिनकी जिंदगी की सफलता की कहानी हर किसी को प्रेरित करती है तो दर्दनाक मौत हर किसी की आंखें नम कर देती है. तो आइए आज गुलशन कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बारे में जानते हैं कुछ किस्से.
Gulshan Kumar Birthday Special: आज कहानी म्यूजिक इंडस्ट्री के उस बादशाह की जिनका सफर दिल्ली की गलियों से शुरू हुआ. जी हां, आज कहानी गुलशन कुमार की जिन्होंने संगीत की दुनिया ही बदल दी. आपको बता दें कि आज गुलशन कुमार का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं गुलशन कुमार से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां.
गुलशन कुमार के किस्से
Gulshan Kumar Das, जिन्हें गुलशन कुमार के नाम से जाना जाता है. भारत के इतिहास में अब तक के सबसे फेमस उद्यमियों और संगीत निर्माताओं में से एक हैं. वो सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक हैं, जिसे अब टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है. साल 1983 में गुलशन कुमार ने इस म्यूजिक लेबल की स्थापना की, जो अब दुनिया के सबसे बड़े लेबल में से एक बन गया है. उनका बचपन, मेहनत, तरक्की और बेरहम मौत. आइए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' इस दिन होगी रिलीज, पोस्टर में 10 नए चेहरों के बीच फंसे दिखे आमिर खान