Gulshan Kumar Birthday Special: बेटे Bhushan Kumar और पत्नी से सुनिए गुलशन कुमार के दिलचस्प किस्से

Gulshan Kumar Birthday Special: गुलशन कुमार, जिनकी जिंदगी की सफलता की कहानी हर किसी को प्रेरित करती है तो दर्दनाक मौत हर किसी की आंखें नम कर देती है. तो आइए आज गुलशन कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बारे में जानते हैं कुछ किस्से.

Gulshan Kumar Birthday Special: गुलशन कुमार, जिनकी जिंदगी की सफलता की कहानी हर किसी को प्रेरित करती है तो दर्दनाक मौत हर किसी की आंखें नम कर देती है. तो आइए आज गुलशन कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बारे में जानते हैं कुछ किस्से.

author-image
Uma Sharma
New Update

Gulshan Kumar Birthday Special: आज कहानी म्यूजिक इंडस्ट्री के उस बादशाह की जिनका सफर दिल्ली की गलियों से शुरू हुआ. जी हां, आज कहानी गुलशन कुमार की जिन्होंने संगीत की दुनिया ही बदल दी. आपको बता दें कि आज गुलशन कुमार का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं गुलशन कुमार से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां.

Advertisment

गुलशन कुमार के किस्से

Gulshan Kumar Das, जिन्हें गुलशन कुमार के नाम से जाना जाता है. भारत के इतिहास में अब तक के सबसे फेमस उद्यमियों और संगीत निर्माताओं में से एक हैं. वो सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक हैं, जिसे अब टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है. साल 1983 में गुलशन कुमार ने इस म्यूजिक लेबल की स्थापना की, जो अब दुनिया के सबसे बड़े लेबल में से एक बन गया है. उनका बचपन, मेहनत, तरक्की और बेरहम मौत. आइए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' इस दिन होगी रिलीज, पोस्टर में 10 नए चेहरों के बीच फंसे दिखे आमिर खान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Gulshan Kumar gulshan kumar bhakti songs gulshan kumar murder story gulshan kumar death Gulshan Kumar Biopic Gulshan Kumar Birthday Special
      
Advertisment