Guarav Khanna को नहीं मिली जीती हुई कार, खुद बिग बॉस 19 के विनर ने किया ये खुलासा

Guarav Khanna-Pranit More: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना शो के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर ने शो जीतने के बाद भी कार नहीं मिला इसका खुलासा किया है.

Guarav Khanna-Pranit More: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना शो के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर ने शो जीतने के बाद भी कार नहीं मिला इसका खुलासा किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Guarav Khanna told pranit More he did not yet receive car after winning Bigg Boss 19

Guarav Khanna-Pranit More

Guarav Khanna-Pranit More: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना शो के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. गौरव खन्ना ने शो में कई टास्क जीते थे जिसमें एक कार भी शामिल थी लेकिन एक महीने बाद भी उन्हें वो कार नहीं मिली है. इसका खुलासा गौरव ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में किया. गौरव ने ये भी बताया कि वो पहली बार किसी बड़े इवेंट को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा गौरव खन्ना ने अंबानी परिवार के इवेंट और प्रणित मोरे से मुलाकात की झलक भी दिखाई.

Advertisment

गौरव खन्ना होस्ट करेंगे इवेंट 

गौरव खन्ना ने अपने व्लॉग के जरिए एक इवेंट को होस्ट करने की बात बताई. गौरव ने बताया कि वो पहली बार किसी इवेंट को होस्ट कर रहे हैं. गौरव ने आगे कहा कि 'स्क्रिप्ट इतनी बड़ी है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं किसी एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं. मैं घोड़े पर सवार होकर स्टेज पर आऊंगा. दो शो होंगे और दोनों में 40,000-40,000 लोग होंगे.'

गौरव खन्ना को नहीं मिली कार 

गौरव के व्लॉग में प्रणित मोरे बिग बॉस 19 विनर के साथ डिनर करते नजर आते हैं. जहां प्रणित को चम्मच-कांटा के साथ डिनर करते देख गौरव कॉमेडियन ने सवाल पूछते हैं कि क्या ये शो का असर है तो प्रणित मजाक में कहते हैं, 'मैं अमीर बन चुका हूं. इसके बाद जब गौरव उन्हें मिठाई गिफ्ट करते हैं तो स्टैंडअप कॉमेडियन मजाक में बोलते हैं, 'अपनी कार मुझे गिफ्ट में दे दो.' जिसके बाद एक्टर बोलते हैं कि वो उन्हें अभी तक मिली ही नहीं.

ये भी पढ़ें: KGF स्टार यश की मां पुष्पा पर जमीन हड़पने का आरोप, जानिए कोर्ट की कार्यवाही

gaurav khanna Pranit More
Advertisment