Ground Zero Trailer: कश्मीर की खुशनुमा वादियों को सुरक्षित रखने के लिए, इमरान हाशमी उतरे जंग के मैदान में
इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो साल 2000 में हुए एक खतरनाक ऑपरेशन पर आधारित है. इस फिल्म में इमरान एक बीएसएफ अफसर कि भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Emraan Hashmi Starrer Ground Zero Trailer Unveiled: इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर अप्रैल 07 को रिलीज हो गया है, 2000 के दशक के कश्मीर पर आधारित इस फिल्म में इमरान हाशमी ने बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभाई है, जिसने ऑपरेशन को लीड करते हुए आतंकवादी मास्टरमाइंड 'गाजी बाबा' को मौत के घाट उतार दिया था. चलिए, जानते हैं फिल्म के ट्रेलर के बारे में
Advertisment
'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत बीएसएफ जवानों पर आतंकवादियों के हमले से होती है, जिससे घाटी में तनाव बढ़ता है, एक के बाद एक 60-70 जवानों की मौत के साथ, इमरान हाशमी की ट्रेलर के अगले शॉट में एंट्री होती है. इसके बाद ट्रेलर में अलग-अलग शॉट्स को दिखाया गया है, जिनमें कश्मीर की युवा पीढ़ी गाजी नाम के मुजाहिद की बात पर हामी भरकर कश्मीर को बर्बाद करने की ओर निकल पड़ते हैं, वहीं, दूसरी ओर इमरान आवाम को इन सबसे बचाने अपनी टीम के साथ मैदान-ए-जंग में उतरते हैं, जिनकी मानसिकता होती हैं कि बच्चे हाथों में हथियार की जगह पेंटब्रश से अपनी तकदीर लिखें.
ट्रेलर के एन्ड में एक बहुत ही स्ट्रांग एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया हैं, जिसमें आर्मी मुजाहिदों से युद्ध करते हुए नजर आती हैं, वहीं इमरान का किरदार कश्मीर के अस्तित्व को बचाने के लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह अपने साथियों का नेतृत्व करते हुए नजर आते हैं. इमरान हाशमी ने नरेन्द्र नाथ दुबे की भूमिका निभाई है, जिन्होंने साल 2003 में आतंकवादी सरगना गाजी बाबा को मार गिराने वाले लीथल ऑपरेशन का नेतृत्व किया था जिन्हें 2005 में दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अतुल्य साहस और बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था.
फिल्म के बारे में
तेजस प्रभा और विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी 'ग्राउंड जीरो' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में साईं ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा सपोर्टिंग रोल्स के तौर पर मौजूद हैं. ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.