/newsnation/media/media_files/2025/01/29/NMy1EIsBMo8BerKeyItS.jpg)
गोविंदा संग रिश्ते पर क्या बोलीं सुनीता?
Govinda Wife Sunita: गोविंदा बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस करने के लिए दर्शकों के बीच मशहूर हैं. फैंस उन्हें हीरो नंबर वन के नाम से भी जानते हैं. हालांकि अब गोविंदा फिल्मों से दूर हो चुके हैं.लेकिन फिर भी वह आए दिन अपनी वाइफ सुनीता आहूजा की वजह से चर्चा में छाए रहते हैं. एक बार फिर गोविंदा के चर्चा में आने की वजह सुनीता ही हैं.
सुनीता ने किए साईं बाबा के दर्शन
दरअसल, हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और गोविंदा के रिश्ते के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे. सुनीता शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंची थीं. यहां उन्होंने गोविंदा की अच्छी सेहत और अपने दोनों बच्चों की तरक्की के लिए मन्नत मांगी. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की.
गोविंदा संग रिश्ते पर क्या बोलीं सुनीता?
मीडिया से बात करने के दौरान सुनीता ने कहा कि 'कोई मां का लाल मुझे गोविंदा के अलग नहीं कर सकता.' सुनीता की ये बात सुनकर सब हैरान हो गए कि आखिर वह ऐसा क्यों कह रही हैं. दरअसल, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने ये खुलासा किया था कि वह और गोविंदा दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें छपने लगी थीं कि दोनों अलग हो गए हैं, इसलिए साथ नहीं रहते हैं.
क्यों रहती हैं गोविंदा से अलग?
अब इन्हीं खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सुनीता ने कहा कि उन्हें गोविंदा से कोई भी माई का लाल अलग नहीं कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने अलग घर इसलिए लिया था क्योंकि जब उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन किया था तब मेरी बेटी टीना आहूजा बड़ी हो रही थी. घर में हम दोनों मां-बेटी शार्ट्स पहनकर घूमा करते है. इसलिए हमने घर के सामने ही एक अलग ऑफिस ले लिया क्योंकि तब कोई भी कार्यकर्ता कभी भी घर पर आ जाया करते थे. इसके मतलब ये नहीं है कि हम अलग हो गए हैं.'
मर्दों को बताया गिरगिट
वहीं सुनीता ने आगे इंटरव्यू में कहा कि 'बाहर का छोड़ो घर के ही कुछ लोग चाहते हैं कि वह और गोविंदा अलग हो जाए.' लेकिन सुनीता ने कहा कि वह किसी से भी डरती नहीं हैं. उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है. सुनीता ने कहा कि '40 साल हो गए हैं हमारी शादी को और हमारे बीच मस्ती-मजाक चलती रहती है. लेकिन मैं किसी को भी अपना घर तोड़ने नहीं दूंगी. मैं तो कहती हूं कि मर्द गिरगिट जैसा होता है. लेकिन उसे पकड़ कर रखो, जैसे मैंने रखा है. नहीं आता हाथ तो मारो अच्छे से.' अब एक बार फिर सुनीता अपने इस बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
ये भी पढ़ें- 'ऐ दिल है मुश्किल' के इस मुस्लिम एक्टर ने टीवी शोज में गे बनकर दिए ऐसे बोल्ड सीन्स, आवाम को बंद करवाना पड़ा शो