'ऐ दिल है मुश्किल' के इस मुस्लिम एक्टर ने टीवी शोज में गे बनकर दिए ऐसे बोल्ड सीन्स, आवाम को बंद करवाना पड़ा शो

Pakistani Actor: पाकिस्तान में कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने ना सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी खूब नाम कमाया है. जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं.

Pakistani Actor: पाकिस्तान में कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने ना सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी खूब नाम कमाया है. जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पाकिस्तानी एक्टर

पाकिस्तानी एक्टर

Pakistani Actor: पाकिस्तान के फेमस एक्टर पाकिस्तान में रहते हैं, लेकिन भारत से इनके परिवार का कनेक्शन जुडा हुआ है. एक्टर के पिता का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था. वहीं इनकी मां लखनऊ के परिवार से ताल्लुक रखती थी. लेकिन बटवारे के बाद सभी लोग पाकिस्तान चले गए थे. आज हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा इन्होंने कई शो में भी अपनी पहचान बनाई है. 

Advertisment

इस शो ने मचाया बवाल

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान की. जिन्होंने ऐसे टीवी शोज में भी काम किया है कि उन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. वहीं हाल ही में उनके एक शो ने काफी बवाल मचा दिया था. इस शो का नाम 'बरजख' है. जो कि साल 2024 में आया था. 

गे बनकर दिए बोल्ड सीन्स

इसमें उनके साथ सनम सईद थे. जैसे ही इस शो को फैंस ने देखा तो पूरे पाकिस्तान में तहलका मच गया क्योंकि इस शो में गे कपल के बीच रोमांस को दिखाया गया है. ये रोल इन दोनों ही लीड सितारों ने प्ले किया था. उनके सीन्स देखकर कई सितारों ने सनम और फवाद को इस शो को साइन करने के लिए ट्रोल भी किया.

बंद करवाना पड़ा शो

जिसके बाद इस शो को यूट्यूब से हटाना पड़ा. फिलहाल ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर है. एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ करीबन 40 करोड़ के आसपास है. उनको लग्जरी कारों का भी शौक हैं. एक्टर के पास  एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. एक्टर  'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर', 'बेहद', 'अरमान' और 'दास्तान' इन शोज में काम कर चके है. 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें fawad khan birthday Fawad Khan Pakistani Actor Barzakh Tv Show
      
Advertisment