/newsnation/media/media_files/2025/08/15/sunita-ahuja-2-2025-08-15-09-15-05.jpg)
Sunita Ahuja Photograph: (Youtube @SunitaAhujaofficial)
Sunita Ahuja Crying Video: बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है. सुनीता किसी भी बात पर अपने विचार रखने से नहीं कतराती हैं. उनका यही अंदाज लोगों को बेहद पसंद भी आता है.. कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक की खबरें आने लगी थी, हालांकि दोनों ने इसे अफवाह ठहराया था. इस बीच अब सुनीता ने अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है और अपने पहले व्लॉग में घर टूटने को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने लोगों को मां काली के दर्शन भी कराए.
पहले व्लॉग में मां काली के किए दर्शन
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना पहला व्लॉग शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा- ' लोगों ने बहुत पैसे छाप लिए हैं अब मेरे नोट छापने की बारी है.' इस दौरान सुनीता महालक्ष्मी मां के मंदिर जाती है, जो उन्हें बहुत प्रिय है. सुनाता व्लॉग में कह रही हैं- 'मेरी मम्मी बचपन से ही मुझे महालक्ष्मी मां के मंदिर लेकर जाती थी. वो मंदिर मुझे बहुत प्रिय है. मैं जब गोविंदा से मिली तो मैं महालक्ष्मी मंदिर माता से यही मांगने गई कि मेरी शादी गोविंदा से हो जाए. जीवन अच्छे से जिएं. सब मन्नत मां ने मेरी पूरी कीं. शादी भी हो गई, मुझे दो अच्छे बच्चे भी दिए.'
मुश्किल वक्त देख रही सुनीता
सुनीता ने अपने व्लॉग में ये भी बताया कि वो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने कहा- 'क्या होता है न कि पूजा-पाठ के बावजूद सबकुछ मिलना आसान नहीं होता है. लाइफ में कुछ न कुछ ऊंच-नीच लगी ही रहती है. मैं अगर आज कुछ बुरा देख भी रही हूं तो मुझे माता पर इतना विश्वास है कि कोई भी अगर मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा तो ये मां काली उसको छोड़ेगी नहीं. एक अच्छे इंसान को, एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं. आज जो भी परिस्थिति है या जो भी मेरा परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, मां उन्हें बख्शेगी नहीं, चाहे फिर वो अपना हो या पराया हो.' इस दौरान सुनीता के आंखों से आंसू बहने लगे.
ये भी पढ़ें- इधर 15 अगस्त 1947 को देश हुआ आजाद, उधर रिलीज हुई किशोर कुमार की फिल्म, जिसने रच डाला था इतिहास
ये भी पढ़ें- 16 में की शादी, 18 में लिया पहले पति से तलाक, दूसरे ने तो कश्मीर के होटल में की थी एक्ट्रेस की पिटाई