'गोविंदा बेवकूफ महिला के लिए नहीं छोड़ेंगे', तलाक की खबरों के बीच सुनीता आहूजा ने कही चौंकाने वाली बात

Sunita Ahuja On Govinda: एक बार फिर गोविंदा और सुनीता आहूजा चर्चा में आ गए हैं. जी हां, गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उन्हें लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया है.

Sunita Ahuja On Govinda: एक बार फिर गोविंदा और सुनीता आहूजा चर्चा में आ गए हैं. जी हां, गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उन्हें लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda wife Sunita Ahuja said he will not break house for stupid woman admids divorce rumors........

Sunita Ahuja on Govinda

Sunita Ahuja on Govinda: पिछले कुछ समय से गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं. जी हां, लंबे समय से ये खबरें थी कि गोविंदा और सुनीता एक दूसरे से तलाक ले सकते हैं. वहीं ये खबरें भी तेजी से वायरल हो रही थीं कि गोविंदा का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. हालांकि, सुनीता आहूजा ने खुद इस तरह की खबरों को नकारा था. उन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. इसी बीच अब सुनीता ने गोविंदा को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो हर तरफ

शादी टूटने की अफवाहों पर सुनीता ने कही ये बात

Advertisment

दरअसल, एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनीता ने एक बार फिर इसपर रिएक्ट किया है. सुनीता ने कहा, 'जिस दिन कंफर्म होगा या में और गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनोगे, तो वो अलग बात है, लेकिन मुझे लगता है कि गोविंदा मेरे बिना नहीं रह सकते हैं और न ही मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं. गोविंदा कभी भी बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते हैं.'

'मैं ये कभी भी स्वीकार नहीं करूंगी'

वहीं इंटरव्यू में सुनीता ने आगे कहा, 'अफवाह, अफवाह, अफवाह. पहले पूछिए क्या सच है. मैं ये कभी भी स्वीकार नहीं करूंगी. अगर किसी में साहस है तो उन्हें मुझसे डायरेक्टली पूछना चाहिए. किसी ने अफवाह उड़ा दी तो आप उससे सहमत नहीं हो जाओगे. ये सही नहीं है. अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद आकर सभी को बताऊंगी और मीडिया से बात करूंगी. लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान मेरा घर नहीं तोड़ेंगे.'

बता दें कि 1986 में गोविंदा और सुनीता की शादी हुई थी. उनकी लव मैरिज थी. गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उन्हें एक बेटी टीना और एक बेटा यशवर्धन आहूजा हैं.

ये भी पढ़ें: भारत के इस स्टार ने पाकिस्तान से क्यों मांगी माफी? भड़के लोग कर रहे भद्दे-भद्दे कमैंट्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Govinda Actor Govinda Sunita Ahuja govinda and sunita sunita ahuja controversy family of govinda Govinda Affairs sunita ahuja husband govinda Govinda And Sunita Ahuja Govinda-Sunita Love Story Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours
Advertisment