New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/01/ZelaZfPa1gZRHYFgQJ5B.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Govinda Wife Sunita Ahuja React On Divorce Rumors: कुछ समय से बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाकी की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा हुआ है. वहीं इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान दिखाई दे रहे थे, हालांकि तलाक की खबरों पर गोविंदा के परिवार के सदस्यों से लेकर एक्टर के वकील तक ने इस बयान जारी किया था. ऐसे में अब गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
बता दें कि सुनीता आहूजा का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनीता आहूजा ने बताया कि आखिर उन्हें और गोविंदा को लेकर फैल रही तलाक की खबरों की सच्चाई क्या है? आइए हम आपको भी बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कुछ बताया है. दरअसल, इस वीडियो में सुनीता ने बताया है कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर वो अलग क्यों रहती थीं.
वायरल हो रही इस वीडियो में सुनीता कहती हैं, 'मैं और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं मलतब जब गोविंदा ने राजनीति ज्वाइन की थी, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी. उस वक्त सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जवान बेटी है, हम घर पर शॉर्ट्स पहनते हैं. इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था.' सुनीता आगे कहती हैं कि, 'हमको और गोविंदा को अगर इस दुनिया में कोई अलग कर दें...किसी माई का लाल.. तो सामने आ जाए.’ वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही खूब वायरल हो गया है. इसके साथ फैंस भी इस वीडियो को देखकर राहत की सांस ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhaava का 15वें दिन भी जलवा बरकरार, 'स्त्री 2', 'जवान' और 'दंगल' के साथ कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड