Chhaava Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' लगातार फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां, ये फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) की तो छावा ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाया हुआ है. तो आइए आपको बताते हैं क्या है फिल्म का 15वें दिन का कलेक्शन.
छावा जमकर कर रही खूब प्रॉफिट
जहां 'छावा' साल 2025 के लिए वरदान साबित हुई है, वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही है. विक्की कौशल की फिल्म छावा 130 करोड़ के बजट में बनी, लेकिन फिल्म उससे कई गुना ज्यादा का प्रॉफिट करती नजर आ रही है. फिल्म ने बीते शुक्रवार यानी 15वें दिन भी जबरदस्त कमाई की और इसके साथ एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. बता दें, 15 दिनों में अब फिल्म की कमाई 425.46 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 550 करोड़ पार कर चुका है.
छावा ने इन फिल्मों को पछाड़ा
हिंदी सिनेमा के इतिहास में छावा ने 15वें दिन कमाई करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पुष्पा 2 (12.50 करोड़), बाहुबली 2 (10.05 करोड़), स्त्री 2 (9.25 करोड़) और एनिमल (8.85 करोड़ ) को 13 करोड़ की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है. वहीं छावा ने 8.80 करोड़ की कमाई करने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को टॉप 5 की रेस से बाहर कर दिया है.
जानें फिल्म का डेली Box Office Collection
दिन 1 -31 करोड़
दिन 2 -37 करोड़
दिन 3 -48.5 करोड़
दिन 4 -24 करोड़
दिन 5 -25.25 करोड़
दिन 6 -32 करोड़
दिन 7 -21.5 करोड़
पहला हफ्ता 1 -219.25 करोड़
दिन 8 -23.5 करोड़
दिन 9 -44 करोड़
दिन 10 -40 करोड़
दिन 11-18.00 करोड़
दिन 12 -18.5 करोड़
दिन 13 -21.75 करोड़
दिन 14 -12.00 करोड़
दिन 15 -13.00 करोड़
कुल 425.46 करोड़
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant और Poonam Pandey ने की Sohum Shah की मूवी में एंट्री, यूजर्स ने किए ये कमेंट