/newsnation/media/media_files/2026/01/20/sunita-govinda-2026-01-20-10-00-57.jpg)
Sunita Govinda Photograph: (Social Media)
Govinda- Sunita Ahuja: बॉलीवुड स्टार गोविंदा पिछले साल से सुनीता संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पहले तलाक की अफवाह और फिर एक्टर के एक्ट्रा मैरीटल अफेयर की खबरें सामने आई थी. तलाक की खबरों पर तो विराम लग गया था, लेकिन सुनीता ने कई बार गोविंदा के अफेयर पर बात की. जिसके बाद हाल ही में गोविंदा ने पहली बार इस मामले पर अपनी राय रखी. इस बीच अब अपने मामा-मामी के रिश्ते को लेकर गोविंदा के भांजे ने भी चुप्पी तोड़ी है.
गोविंदा के भांजे ने क्या कहा?
गोविंदा के भांजे और एक्टर विनय आनंद (Vinay Anand) ने हाल ही में अपने मामा और मामी सुनीता आहूजा के रिश्ते में चल रही अनबन को लेकर बात की. INS को दिए इंटरव्यू में विनय आनंद ने कहा- 'मैं दिल से प्रार्थना करता हूं कि मेरे मामा और मामी का रिश्ता हमेशा मजबूत और प्राइवेट बना रहे. यही मेरी एकमात्र इच्छा है.' विनय आनंद ने गोविंदा के खुद के पैर में गोली लगने के बारे में कहा- 'मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि गोविंदा जी के लिए सब कुछ अच्छा हो. वह सांसद रह चुके हैं और शिवसेना से भी जुड़े हुए हैं. वो उस लेवल पर हैं, और नेचुरली, कभी-कभी चिंताएं हो सकती हैं.'
मामा-मामी को दी सलाह
वहीं, हाल ही में सुनीता आहूजा ने आरोप लगाया था कि गोविंदा अपने बच्चों खासतौर पर बेटे यशवर्धन को करियर में मदद नहीं करते. इस बारे में विनय ने कहा- 'आखिर कौन सा पिता अपने बेटे का साथ नहीं देना चाहेगा?' फिर अपने मामा-मामी को सलाह देते हुए विनय ने कहा- 'मेरी मामी ने कुछ कहा है, तो मैं उन्हें प्यार से ध्यान देने के लिए कहूंगा, क्योंकि मैं कभी भी उन दोनों के बारे में गलत नहीं बोलूंगा.' वहीं, एक तरफ सुनीता कह रही हैं कि गोविंदा अपनी जिम्मेदारियों को नहीं देख रहे, वहीं गोविंदा का कहना है कि उनके खिलाफ उनके परिवार को भड़काया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'ये एक बड़ी साजिश है', गोविंदा ने सुनीता आहूजा के साथ अनबन पर तोड़ी चुप्पी, बताई पत्नी की नाराज होने की वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us