/newsnation/media/media_files/2026/01/18/govinda-breaks-silence-on-rift-with-sunita-ahuja-2026-01-18-16-52-45.jpg)
Govind-Sunita Ahuja
Govinda Breaks Silence on Rift With Sunita Ahuja: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को चर्चाओं में हैं. जी हां, बीते कई महीनों से दोनों के वैवाहिक जीवन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. कभी गोविंदा के कथित अफेयर की चर्चा, तो कभी शादी में दरार की खबरों ने लगातार सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसे में अब इन तमाम अटकलों पर पहली बार गोविंदा ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. तो चलिए आपको भी इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
गरिमा बनाए रखना चाहते थे गोविंदा
दरअसल, हाल ही में गोविंदा ने बताया कि अब तक उन्होंने इस मुद्दे पर इसलिए चुप्पी साधे रखी क्योंकि वो गरिमा बनाए रखना चाहते थे, लेकिन उनकी खामोशी को कमजोरी समझा जाने लगा. अभिनेता के मुताबिक, उनके निजी जीवन और शादी को लेकर फैल रही अफवाहों ने उन्हें अपनी बात सामने रखने के लिए मजबूर कर दिया.
“मेरे खिलाफ रची जा रही है साजिश”
एएनआई (ANI) से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि उनके बारे में जानबूझकर एक “समस्याग्रस्त छवि” बनाई जा रही है. उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ एक बड़ी और सुनियोजित साजिश चल रही है. गोविंदा के अनुसार, इस साजिश में उनके अपने करीबी लोग भी अनजाने में मोहरे बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके आसपास के लोगों को यह अहसास तक नहीं होने दिया जा रहा कि उन्हें एक सोची-समझी योजना के शुरुआती चरण में इस्तेमाल किया जा रहा है.
फिल्मों से दूरी पर बोले गोविंदा
अपने करियर को लेकर गोविंदा ने साफ किया कि वो लंबे समय से फिल्मों से दूर जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा. एक्टर ने बताया कि उन्होंने खुद कई फिल्में ठुकराई हैं. वो अपनी शर्तों और समझ के अनुसार काम करना चाहते हैं, इसलिए मौजूदा फिल्मी माहौल से दूरी बनाए हुए हैं. गोविंदा ने यह भी कहा कि इस तरह की नकारात्मक चर्चाओं का सबसे पहला असर परिवार पर पड़ता है और धीरे-धीरे यह समाज में आपकी छवि को नुकसान पहुंचाता है.
इस वजह से नाराज हैं सुनीता आहूजा
पत्नी सुनीता आहूजा के गुस्से की वजह पर बात करते हुए गोविंदा ने बताया कि सुनीता अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि वो अच्छे प्रोजेक्ट्स क्यों ठुकरा देते हैं. गोविंदा का कहना है कि शायद सुनीता को भी यह एहसास नहीं है कि वो अनजाने में उसी साजिश का हिस्सा बनती जा रही हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुनीता को इस पूरी योजना में एक “सलामी बल्लेबाज” की तरह आगे कर दिया गया है, ताकि उनके जरिए उन तक पहुंचा जा सके.
फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई पर उठाए सवाल
गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब कोई कलाकार एक खास लोकप्रियता के स्तर तक पहुंच जाता है, तो कुछ लोग उसकी छवि खराब करने में जुट जाते हैं. एक्टर ने याद दिलाया कि पहले भी उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, लेकिन बाद में उन आरोपों की सच्चाई सामने आ गई थी. गोविंदा का मानना है कि मौजूदा हालात उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का संगठित प्रयास हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us