यशवर्धन आहूजा ने शाहरुख के गाने पर गोविंदा वाले अंदाज में किया ऐसा डांस, वीडियो देख नहीं हट रही फैंस की नजरें

Govinda son yashvardhan dance video: गोविंदा के जैसे उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी बेहद हैंडसम दिखते हैं. न सिर्फ लुक बल्कि डांस के मामले में भी यशवर्धन अपने पापा से कुछ कम नहीं हैं.इस बात का अंदाजा आप उनके इस वायरल हो रहे डांस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

Govinda son yashvardhan dance video: गोविंदा के जैसे उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी बेहद हैंडसम दिखते हैं. न सिर्फ लुक बल्कि डांस के मामले में भी यशवर्धन अपने पापा से कुछ कम नहीं हैं.इस बात का अंदाजा आप उनके इस वायरल हो रहे डांस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-25-Apr-2025-04-26-PM-1274

यशवर्धन के डांस के दीवाने हुए फैंस

Govinda son yashvardhan dance video: बाॅलीवुड के हीरो नंबर वन कहलाने वाले एक्टर गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के अलावा अपने डांस के लिए भी मशहूर रहे हैं. गोविंदा के कई गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं, जिसमें उन्होंने अपने डांस स्टेप्स से हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं गोविंदा की तरह उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी काफी गुड लुकिंग है. यशवर्धन अपने लुक की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इस वक्त  यशवर्धन आहूजा के चर्चा में आने की वजह उनका एक डांस वीडियो है.

Advertisment

यशवर्धन के डांस के दीवाने हुए फैंस

इस वीडियो में यशवर्धन आहूजा शाहरुख खान के जवान फिल्म के सुपरहिट गाने ‘चलेया' पर थिरकते दिख रहे हैं. उनके स्टेप्स इस वीडियो में इतने ज्यादा स्मूथ हैं, जिसे देख हर कोई उनका फैन हो गया है. वहीं उनका ये डांस स्टेप्स देख हर कोई उनकी तुलना उनके पिता गोविंदा से कर रहा है. इस वीडियो में यशवर्धन अपने डांस मूव्स से तो लोगों का दिल जीत ही रही रहे हैं. इसके साथ ही वो अपने लुक्स से भी लोगों का अपना दीवाना बना रहे हैं. ब्लैक पैंट और ब्लैक टी-शर्ट में वो काफी डैशिंग दिख रहे हैं. उन्हें देख लोग उनकी तुलना रणबीर कपूर से कर रहे हैं.वहीं कुछ फैंस को उनका डांस देख टाइगर श्रॉफ की याद आ रही है. यशवर्धन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धामाल मचा रहा है.फिलहाल उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

यशवर्धन के बारे में

बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन लुक्स के मामले में बिलकुल अपने पिता से कम नहीं हैं. हालांकि यशवर्धन उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां आप उनकी एक से बढ़कर एक डैशिंग तस्वीरें देख सकते हैं. वैसे तो लंबे सम से ऐसी चर्चा है कि यशवर्धन जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगे.  कहा जा रहा है कि वह जल्द ही नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर साई राजेश की अगली फिल्म में बतौर हीरो नजर आएंगे. फिलहाल यशवर्धन एक्टिंग और डांसिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिसकी झलकियां वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले', मुसलमान से निकाह करने वाली हिंदू एक्ट्रेस के बयान पर इस नेता ने कह डाली ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda yashvardhan ahuja Yashvardhan Ahuja look compare with hrithik ranbir Govinda son dance video
      
Advertisment