/newsnation/media/media_files/2026/01/25/govinda-son-yashvardhan-ahuja-going-to-bollywood-debut-with-nitanshi-goel-in-sajid-kamran-khan-2026-01-25-17-55-58.jpg)
Govinda Son Yashvardhan Ahuja Bollywood Debut
Govinda Son Yashvardhan Ahuja Bollywood Debut: बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पत्नी सुनीता आहूजा के बयानों के बाद लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थीं. अब खुद गोविंदा ने सामने आकर इन खबरों पर बात की है. एक्टर ने कहा कि महिलाएं अक्सर गलत नहीं होतीं और उनके परिवार के कुछ लोगों को उनके खिलाफ भड़काया जा रहा है. गोविंदा ने साफ किया कि उनका चुप रहना कमजोरी नहीं है और वो अपने घर की महिलाओं की पूरी इज्जत करते हैं. इन बयानों के बाद गोविंदा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे डेब्यू
इसी बीच गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यशवर्धन अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म खास तौर पर यशवर्धन को लॉन्च करने के मकसद से बनाई जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) और साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति शेट्टी नजर आ सकती हैं. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी और इसकी कहानी दर्शकों को हल्की-फुल्की और मजेदार लग सकती है.
फैंस को है इंतजार
खबरों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से साजिद खान (Sajid Khan) का नाम भी जुड़ सकता है. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता बानी हुई है क्योंकि ये यशवर्धन के करियर की शुरुआत है. फैंस ये देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि गोविंदा का बेटा बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाता है.
ये भी पढ़ें: अपने देश में थी फिल्म बैन, तो इंडिया आ कर देखी 'बॉर्डर 2' , वायरल हुआ धर्मेंद्र-सनी के जबरा फैन का वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us