जब गोविंदा ने जड़ा था एक फैन को जोरदार थप्पड़, 9 साल तक झेलनी पड़ी थी एक्टर को इसकी सजा

Govinda Slapped A Fan: गोविंदा ने बताया की फिल्म 'मनी है तो हनी है' के सेट पर एक फैन को थप्पड़ मार दिया था. इसके चलते वो कानूनी मुसीबत में फंस गए थे.

Govinda Slapped A Fan: गोविंदा ने बताया की फिल्म 'मनी है तो हनी है' के सेट पर एक फैन को थप्पड़ मार दिया था. इसके चलते वो कानूनी मुसीबत में फंस गए थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda Slapped A Fan...

image source social media

Govinda Slapped A Fan: सबके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर गोविंदा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनका नाम इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार है. गोविंदा ने 90 के दशक में अपनी फ़िल्में, डांस, एक्टिंग और अपने स्टाइल से लोगों के दिलों पर राज किया है.  उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. वहीं हाल ही में गोविंदा ने अपनी लाइफ के बारे में सबसे मुश्किल फेज में से एक ऐसे किस्से के बारे में बताया है, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां, उन्होंने एक नौ साल की कानूनी लड़ाई के बारे खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisment

नहीं मिला था किसी का सपोर्ट

दरअसल, 2008 में गोविंदा ने फिल्म 'मनी है तो हनी है' के सेट पर एक फैन को जोरदार थप्पड़ मार दिया था. इसके चलते वो कानूनी मुश्किल में फंस गए थे. वहीं एक्टर ने हाल ही में इसे लेकर ये खुलासा किया है कि इस कठिन परीक्षा के दौरान, उन्हें किसी से कोई सपोर्ट नहीं मिला था और कानूनी मुश्किल से लड़ने के लिए उन्हें पूरी तरह से अकेले छोड़ दिया गया.

 

गोविंदा ने बताई पूरी बात

दरअसल, एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान गोविंदा ने विवाद बढ़ने के बाद उन्हें किसी का सपोर्ट न मिलने की बात कही. एक्टर ने कहा, 'मैंने संतोष नाम के एक पीड़ित के खिलाफ अदालत में सबूत पेश किए थे. हालांकि, महिलाएं मुझसे कह रही थी कि वो एक अच्छा इंसान है, प्लीज़ उसके साथ कुछ भी गलत न करें.' गोविंदा ने आगे कहा कि 'मैं भगवान का बहुत आभारी हूं. मैंने देख लिया कि किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया. एक थप्पड़ के मामले में किसी का समर्थन नहीं है.'

आत्मविश्वास पर डालती हैं गहरा असर 

इसके आगे गोविंदा ने कहा, 'ऐसी घटनाएं व्यक्ति के आत्मविश्वास पर गहरा असर डालती हैं, जिससे वो अलग-थलग और अनसेफ फील करते हैं.' उस समय अपनी जबरदस्त पुलैरिटी के बावजूद, अभिनेता ने खुद को सालों की कानूनी परेशानी में उलझा हुआ पाया, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना ने खोले Akshay Kumar के राज, बताया किस वजह से थे उनके इतने अफेयर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Govinda Bollywood Actor Govinda Actor Govinda Govinda Career biggest controversy of govinda Govinda Slapped A Fan
      
Advertisment