बॉलीवुड की इस हसीना ने खोले Akshay Kumar के राज, बताया किस वजह से थे उनके इतने अफेयर
Akshay Kumar Affairs: बॉलीवुड की एक हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार की लाइफ के बारे में कुछ खुलासे किए हैं. आइए हम आपको भी उनके बारे में बताते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद बीते कुछ दिनों से अपने उन इंटरव्यूज़ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिनमें उन्होंने अपने और दूसरे स्टार्स को लेकर कई किस्से सुनाए.
2/8
जी हां, इसके साथ उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार जब नए-नए आए थे, तो वो कितने फिट थे.
3/8
बता दें कि कुनिका ने एक शो के दौरान बतया था कि 'यार वो (अक्षय) कितना हैंडसम था, कितना फिट आदमी था. अभी भी है.' उस समय इसलिए उसपर एक्ट्रेसे उन पर फिदा होती थीं.
Advertisment
4/8
एक्ट्रेस ने कहा, 'वो मेरे से एक साल छोटा है, 59 का है. सलमान भी 59 के हैं और शाहरुख भी 59 के. देखिए, ये कैसे लगते हैं.'
5/8
'करोड़ों रुपये लोग लगाते हैं उनके ऊपर, ऐसे ही नहीं...ऋतिक रोशन तो उनसे काफी छोटे हैं, लेकिन उनको भी देखो यार.'
6/8
उन्होंने आगे कहा,' अक्षय एक ऐसे इंसान थे कि वो सबसे फिट थे इंडस्ट्री में. तब ऋतिक वगैरह नहीं आए थे फिल्मों में.'
7/8
अक्ष्य कुमार की फिटनेस की वजह से ही उनके उस दौर में कई अफेयर भी हुए, इनमें कई नामी हिरोइन भी शामिल थीं.
8/8
बता दें अक्षय कुमार का जिन अभिनेत्रियों से अफेयर रहा उनमें, शिल्पा, रवीना और आयषा जुल्का का नाम भी शामिल था.