गोविंदा की भांजी ने बदला अपना धर्म? खुद बताई सच्चाई कहा- 'शादी के बाद धर्म बदल सकता है'

Govinda niece Ragini khanna : गोविंदा की भांजी जिन्होंने टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ से अपनी अलग पहचान बनाई, उन्होंने अपने धर्म बदलने की बातों पर खुद सच्चाई बताई है.

Govinda niece Ragini khanna : गोविंदा की भांजी जिन्होंने टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ से अपनी अलग पहचान बनाई, उन्होंने अपने धर्म बदलने की बातों पर खुद सच्चाई बताई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (91dds)

गोविंदा की भांजी ने बदला धर्म?

Govinda niece Ragini khanna: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना को फैंस टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ की सुहाना के नाम से भी जानते हैं. इस शो में उन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से घर-घर में अपनी अलग जगह बनाई थी. अपने एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ने ना सिर्फ टीवी सीरियलों में एक्टिंग की है, बल्कि कई रियलिटी शोज भी होस्ट किए हैं. इसके साथ ही वो बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है. इस बीच उन्होंने अपने धर्म बदलने की खबरों को लेकर सच्चाई बताई है. 

Advertisment

रागिनी खन्ना ने बदला धर्म?

हालांकि लंबे समय से रागिनी खन्ना लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन फिर भी वह अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस रागिनी खन्ना को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है. खबरों के मुताबिक रागिनी ने हिंदू धर्म को छोड़कर क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया है. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था.

गोविंदा की भांजी ने बताई सच्चाई

हालांकि रागिनी ने खुद एक इंटरव्यू के जरिए इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. रागिनी ने बताया है कि वह कट्टर हिंदू हैं.उन्होंने कहा कि वो जीसस को मानती हैं लेकिन उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि 'मैं हर संडे चर्च जाती हूं. माउंट मैरी जाती हूं. क्योंकि मैं मल्टी फेथ पर्सन हूं. इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने अपना धर्म बदल लिया है. मैं पैदाइशी पंजाबी हूं और अभी भी पंजाबी हूं. जब मैं शादी करूंगी, तब शायद मेरा धर्म बदल जाए.

इन शोज में कर चुकी हैं काम

बता दे कि 9 दिसंबर 1987 को मुंबई में जन्मी रागिनी खन्ना ने साल 2008 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वो एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' शो में रागिनी, मराठी अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थी. इसके बाद वह ‘ससुराल गेंदा फूल’,  ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे शो में नजर आईं. टीवी सीरियल के अलावा रागिनी खन्ना ने कई सारे रियलिटी शोज को होस्ट भी किया है, जिसमें 'झलक दिखला जा', 'दस का दम सीजन 2','कौन बनेगा करोड़पति',  जैसे कई पॉपुलर रियलिटी शो शामिल है.

ये भी पढ़ें- बुरे वक्त में धर्मेंद्र के बेटे बाॅबी देओल काम के लिए भटके दर-दर, खुद बताया कैसे बेरोजगारी में खटखटाए दरवाजे

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Govinda niece Ragini Khanna Ragini Khanna change her religion Ragini Khanna religion हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Ragini Khanna
Advertisment