गोविंदा बनने वाले हैं नाना! जल्द ही एक्टर के घर गूंजेगी किलकारी, भांजी ने शेयर की खुशखबरी

Govinda : गोविंदा के परिवार से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है. खबर है कि गोविंदा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. जानिए पूरी खबर डिटेल में.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-03-07T144036.045

गोविंदा कि भांजी बनने वाली हैं मां

Govinda: गोविंदा का परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. बीते दिनों गोविंदा अपनी पत्नी सुनिता संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. इसी बीच अब गोविंदा के परिवार से एक गुड न्यूज सामने आई है. खबर है कि गोविंदा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. अब आप सोच रहे होंगे कि गोविंदा के दोनों बच्चों की तो अभी शादी नहीं हुई है, फिर कौन ये खुशखबरी देने वाला है? तो आइए आपके इस सवाल का जवाब हम दे देते हैं. 

Advertisment

गोविंदा की भांजी बनने वाली हैं मां

दरअसल, गोविंदा कि भांजी सांची मारवा मां बनने वाली हैं. सांची मारवा की मां संगीता मारवा बॉलीवुड स्टार गोविंदा की बहन लगती हैं. इस हिसाब से गोविंदा सांची के मामा हुए. ऐसे में गोविंदा जल्द ही नाना बनने वाले हैं. बता दें कि सांची मारवा ने 19 फरवरी 2019 को भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज नितीश राणा से शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था.

जहां सांची के पति नितीश राणा क्रिकेट हैं तो वहीं दूसरी तरफ सांची खुद एक आर्किटेक्ट हैं जिन्होंने गुरुग्राम सुशांत स्कूल से आर्ट ऑफ आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है. इसके अलावा वह एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. सांची एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नवनीत कौर के साथ एक डिजाइनर स्टूडियो भी खोला था जो अभी भी चल रहा है.

पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

सांची मारवा ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां बनने की खबर दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा-  "हमारे जीवन में अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट आया है. जल्द ही हमारी टीम 3 सदस्य की हो जाएगी."  सांची का ये पोस्ट अब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरलप हो गया है.

 फैंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि आईपीएल के स्टार खिलाड़ी और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान रहे नितीश राणा आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे. राजस्थान ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश अब आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपम खेर कैसे अपनी दोस्त से कर बैठे इश्क? दिल के जख्म पर मरहम लगाकर बने थे किरण खेर के हमसफर

nitish rana kolkata-knight-riders Indian cricketer Entertainment News in Hindi govinda son in law nitish rana मनोरंजन की खबरें family of govinda Sanchi Marwa Bollywood Actor Govinda latest entertainment news Govinda हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi
      
Advertisment