गोविंदा और सुनीता बच्चों के सामने ही करने लगे लिप-लाॅक, मम्मी-पापा का रोमांस देख टीना और यश हुए असहज

Govinda Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोविंदा और सुनीता आहूजा लिप किस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उके बच्चे भी वहां मौजूद दिखाई दे रहे हैं.

Govinda Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोविंदा और सुनीता आहूजा लिप किस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उके बच्चे भी वहां मौजूद दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-07T194449.558

गोविंदा-सुनिता का किस वीडियो वायरल

Govinda Viral video: गोविंदा का नाम बाॅलीवुड के सुपरहिट एक्टर की लिस्ट में शुमार है. भले ही गोविंदा अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं, लेकिन वह आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिनों एक्टर को लेकर ऐसी अफवाहें सामने आई थी कि वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने वाले हैं. इसी बीच अब हाल ही में गोविंदा का उनकी पत्नी संग एक लिप-लाॅक का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 

गोविंदा-सुनीता का किस वीडियो वायरल

Advertisment

सामने आया वायरल वीडियो गोविंदा के बर्थडे का है. इस दौरान वह अपने बच्चों और पत्नी की मौजूदगी में केक काटते नजर आ रहे हैं. सुनीता और बच्चे मिलकर वीडियो में गोविंदा के लिए खुशी में तालियां बजाते दिख रहे हैं. इसके बाद गोविंदा केक कट कर के पहले सुनीता को खिलाते हैं. इसके ठीक बाद सुनीता भी गोविंदा को केक खिलाती हैं और फिर इसी दौरान वह उन्हें बच्चों के सामने ही लिप पर किस कर लेती हैं. ये देखकर उनके बच्चे टीना और यश थोड़ा ऑकवर्ड होते दिखे हैं. हालांकि कुछ सेकंड बाद ही वो नॉर्मल भी हो जाते हैं. गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों के बीच अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

37 साल से साथ हैं कपल

बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी. दोनों की शादी को करीब 37 साल हो गए हैं. हालांकि, 25 फरवरी, 2025 को उनके तलाक की खबरें आईं. दोनों के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि सुनीता गोविंदा के साथ अपनी शादी खत्म करना चाहती हैं. उन्होंने अलग होने का नोटिस भी भेजा था, लेकिन अब तक इन खबरों पर न ही गोविंदा ने और न ही सुनीता ने कोई बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- वैजयंतीमाला की निधन की खबर सुन फैंस देने लगे थे श्रद्धांजलि, अब एक्ट्रेस के बेटे ने बताई सच्चाई

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda Bollywood Actor Govinda Sunita Ahuja family of govinda Govinda And Sunita Ahuja Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Govinda sunita ahuja lip kiss
Advertisment