वैजयंतीमाला की निधन की खबर सुन फैंस देने लगे थे श्रद्धांजलि, अब एक्ट्रेस के बेटे ने बताई सच्चाई

Vyjayantimala Bali: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस का निधन हो गया है. आइए जानते है सच्चाई.

Vyjayantimala Bali: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस का निधन हो गया है. आइए जानते है सच्चाई.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-07-Mar-2025-05-42-PM-7040

जानिए वैजयंतीमाला केे निधन का सच (Photo: Social Media)

Vyjayantimala Bali: हाल ही में मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई थी. खबर थी कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला का निधन हो गया है. इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को तोड़ कर रख दिया. हर कोई सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने लगा. हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस के निधन की खबर का सच सामने आया है. वैजयंती माला के बेटे ने खुद इस खबर पर रिएक्ट किया है. 

Advertisment

वैजयंतीमाला की निधन की खबर निकली झूठ

जी हां, हाल ही में वैजयंतीमाला के बेटे ने सुचिंद्र बाली ने अपनी मां के निधन कि खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें महज एक अफवाह बताया है. उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है और बताया है कि वो जिंदा हैं. सुचिंद्र बाली ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'डॉ. वैजयंतीमाला बाली स्वस्थ हैं और जो खबर जो चल रही है वो झूठी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि प्लीज न्यूज शेयर करने से पहले सोर्स की पुष्टि करें.बेबुनियाद अफवाहें फैलाना बंद करें.हम सब कुशल मंगल हैं.' अब इस पोस्ट के सामने आने के बाद वैजयंतीमाला के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 

MixCollage-07-Mar-2025-05-35-PM-2392

इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

बता दें कि वैजयंती माला ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वह न केवल एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक मनमोहक भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं. उनकी सुंदरता ने अक्सर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. वैजयंती माला ने तमिल मूवी 'वाजकाई' से एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी कदम रखा। उन्होंने बिमल रॉय की 'देवदास' (1955) में चंद्रमुखी का ऐसा किरदार निभाया कि आज तक लोगों के जहन में छपा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने 'नया दौर', 'आम्रपाली', 'संगम' जैसी कई क्लासिक फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 1970 में आई 'गंवार' थी. वहीं एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए मशहूर वैजयंती माला ने 'मन डोले मेरा तन डोले', 'मैं का करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया', 'होठों पे ऐसी बात' और 'उड़े जब जब जुल्फें तेरी' जैसे कई गानों पर बेहतरीन डांस कर के भी खूब वाहवाही लूटी. उनके ये गाने आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं. 

ये भी पढ़ें- शर्लिन चोपड़ा पैपराजी से साथ हुई रोमांटिक, सरेआम लगीं चूमने, फिर जो हुआ खुद देखें वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें Vyjayanthimala padma vibhushan Vyjayanthimala health news Suchindra Bali Bharatanatyam performance Vyjayanthimala is alive Vyjayanthimala Son Suchindra refutes death rumor
      
Advertisment