/newsnation/media/media_files/2025/02/26/9coNUBicdYpIHJ9chphO.jpg)
image source social media
Govinda And Sunita Ahuja Divorce Rumors: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इन दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में तलाक की खबरों को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं अब तक दोनों के तलाक को लेकर इनके कई फैमिली मेंबर्स का रिएक्शन सामने आ चुका है. यही नहीं खुद गोविंदा ने भी तलाक की अफवाहों के बाद अपने मन की बात कही है.
गोविंदा के तलाक रूमर्स पर फैमिली मेंबर का आया रिएक्शन
आपको बता दें कि सबसे पहले गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरे सुनकर गोविंदा के भांजे कृष्णा ने रिएक्शन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा ‘ऐसा नहीं हो सकता. वो तलाक नहीं लेंगे.’
वहीं कृष्णा अभिषेक के बाद उनकी बहन आरती सिंह ने भी मीडिया से बात की थी जिसमें उन्होंने कहा- 'मैं सच कहूं तो मैं फिलहाल मुंबई में नहीं हूं और मैं किसी के टच में भी नहीं हूं, लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि ये सब फेक है. ये पूरी तरह से फर्जी खबरें हैं. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. ये सब बस गॉसिप्स हैं. उन दोनों का बहुत ही मजबूत बॉन्ड है.'
विनय आनंद ने कहा- 'मुझे मेरे दिल में बेचैनी है'
इसके बाद गोविंदा के भांजे विनय आनंद का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये सब तो ईश्वर के हाथ में होता है. वो कहते हैं- 'अगर ऐसा कुछ होने वाला होगा तो मैं ईश्वर से प्राथना करुंगा कि ऐसा कुछ ना हो- जैसे कि हम सब जानते हैं शादी और तलाक ईश्वर के हाथों में और नक्षत्र की वजह से भी होते हैं. मुझे मेरे दिल में बेचैनी है मीडिया में इतनी न्यूज़ पढ़कर म इस बारे में गोविंदा जी से चर्चा करूंगा जो छपकर आ रहा है. फिलहाल, जब तक मामा से डिस्कस ना करूं कुछ भी कहना असंभव है, बाकी आप सभी लोग प्राथना करें ऐसा न हो, ईश्वर करे ये फेक न्यूज़ हो.'
तलाक को लेकर गोविंदा ने कही ये बात
इसके अलावा इन खबरों पर खुद गोविंदा ने भी रिएक्ट किया है. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए, एक्टर ने कहा कि अभी सिर्फ काम की बातें होंगी. वो अपनी फिल्म बना रहे हैं और उसी पर फोकस कर रहे हैं. गोविंदा ने तलाक को लेकर आ रही खबरों को इग्नोर किया.
ये भी पढ़ें: न्यूड फोटोशूट से लेकर बिग बॉस के घर में इंटीमेसी तक, इस एक्ट्रेस का विवादों से रहा गहरा नाता