40 साल छोटी एक्ट्रेस संग डेटिंग की खबरों पर दिग्गज एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Govind Namdev Dating Rumours: करीब 40 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट करने को लेकर दिग्गज एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. अब उन्होंने खुद इस मामसे पर चुप्पी तोड़ी है.

Govind Namdev Dating Rumours: करीब 40 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट करने को लेकर दिग्गज एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. अब उन्होंने खुद इस मामसे पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
govind

Govind Namdev Dating Rumor

Govind Namdev Reaction on Dating Rumours: सोशल मीडिया में इस समय 70 साल के एक्टर और 31 की एक्ट्रेस  के इश्क के चर्चे हो रहे हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना... ऐसी खबरें दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव को लेकर चल रही हैं. एक्टर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और लोगों के दिलों पर एक खास जगह बनाई है. लेकिन अब करीब 40 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट करने को लेकर यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मामले को बढ़ता देख अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं,  गोविंद नामदेव ने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे एक्टर 

गोविंद नामदेव (Govind Namdev) पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों  31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) संग अफेयर को लेकर एक्टर ने रिएक्शन दिया और कहा- 'ये रियल लाइफ लव नहीं है. रील लाइफ है जनाब! एक फिल्म है ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’ जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं. यह उसी फिल्म का प्लॉट है. इसमें एक बूढे आदमी को जवान लड़की से प्यार हो जाता है.' वहीं एक्टर ने ये कहा कि उन्हें इस जन्म में ते किसी भी यंग लड़की से प्यार नहीं हो सकता है.

एक्टर ने पत्नी पर लुटाया प्यार

गोविंद नामदेव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग लड़की से प्यार हो जाए. ये इस जन्म में संभव नहीं है. मेरी सुधा. सांस है मेरी. जमाने की हर अदा, हर लबों लालच, स्वर्ग जैसा भी फीका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे. लड़ जाऊंगा. प्रभु से भी. अगर कुछ किया, इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा, कुछ भी, भगवान आपको सलामत रखे.' बता दें एक्टर ने करियर की शुरुआत साल 1992 में डेविड धवन की फिल्म शोला और शबनम से की थी. इसके बाद से उन्होंने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई फिल्मों में काम किया. कभी विलेन तो कभी पुलिस वाले के रोल में लोगो ने इन्हें पसंद किया है. , बैंडिट क्वीन, सत्या, ओएमजीऔर सिंघम जैसी फिल्मों के लिए इन्हें  जाना जाता है. 

ये भी पढ़ें- फ्लॉप एक्टर की दीवानी है ये एक्ट्रेस, विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ जुड़ चुका है नाम

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News latest-news Govind namdev Govind NamdevSatya मनोरंजन न्यूज़ Govind Namdev Dating Rumor
      
Advertisment