/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/25/sonam-kapoor-troll-95.jpg)
कोरोना वैक्सीन के सवाल पर ट्रोल हुईं सोनम कपूर ( Photo Credit : फोटो- @sonamkapoor Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor) को अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट करते हुए कोरोना वैक्सीन के बारे में एक सवाल किया है. सोनम के इस ट्वीट को रीट्वीट कर के सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या कोई मुझे समझा सकता है कि हमारे ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स भारत में कैसे वैक्सीन लगवा सकते हैं और ये कब उपलब्ध है? मैं बहुत कंफ्यूज हूं? हर किसी से अलग चीज सुनने को मिल रही है. मैं वास्तव में उनके लिए ये चाहती हूं.'
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं गंगूबाई काठियावाड़ी, जिनका किरदार निभाकर आलिया हो गईं ट्रेंड
Can anyone tell me.. I’m getting different information from everyone. pic.twitter.com/GnqXcFOfHX
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 24, 2021
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स उन्हें सरकारी वेबसाइट को देखने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'आपके फोन में गूगल नहीं है क्या? खुद ही सर्च कर लो.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोनम मैम आपके घर में न्यूज पेपर नहीं आता है क्या, आपको तो सरकारी प्लान के बारे में जानकारी होनी चाहिए.'
LOL you don't have Google in phone?
— SharmaJi (@SharmajiKeTweet) February 24, 2021
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. हाल ही में सरकार की तरफ से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि एक मार्च से ही 45 साल से ज्यादा आयु वाले उन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी, जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. प्रकाश जावड़ेकर ने आगे बताया कि देश के जिन 10 हजार सरकारी सेंटरों पर लोग वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें मुफ्त में वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने शेयर की मां की कीमोथेरेपी के बाद की Photo
प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में जो लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें इसका पैसा देना पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शीघ्र वैक्सीन के टीकों की कीमत भी बता दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि 16 जनवरी से 24 फरवरी तक करीब 1.07 करोड़ लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है, जबकि 14 लाख लोगों को भी वैक्सीन का दूसरा टीका लग गया है.
Source : News Nation Bureau