logo-image

हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वाले वीडियो को लेकर शेमारू ने मांगी माफी, इस्‍कॉन ने की थी महिला कॉमेडियन की शिकायत

इस्कॉन (ISKCON) ने स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) के हाल में रिलीज हुए वीडियो को लेकर यह कदम उठाया है. इस्कॉन का कहना है कि वीडियो में इस्कॉन, ऋषि-मुनियों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए उनका मजाक उड़ाया गया है

Updated on: 29 May 2020, 03:54 PM

नई दिल्ली:

इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्ण कांसियसनेस 'इस्कॉन' (ISKCON) ने एक विवादास्पद वीडियो को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) और एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू (Shemaroo) के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है. इस्कॉन (ISKCON) ने स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) के हाल में रिलीज हुए वीडियो को लेकर यह कदम उठाया है. इस्कॉन का कहना है कि वीडियो में इस्कॉन, ऋषि-मुनियों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए उनका मजाक उड़ाया गया है. हालांकि अब एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू (Shemaroo) ने ट्वीट करते हुए इस मामले में माफी मांगी है और वीडियो को भी यूट्यूब से हटा लिया गया है.

यह भी पढ़ें: सोनू सूद की राह पर चलीं स्वरा भास्कर, 1000 लोगों को पहुंचाया घर

एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू (Shemaroo) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम सुरलीन कौर द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए इस्कॉन समुदाय से माफी मांगते हैं. हमने सुरलीन कौर और श्री बलराज सियाल के साथ खुद को अलग करने का फैसला किया है क्योंकि वे सार्वजनिक शालीनता के हमारे मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: फेमस टीवी शो 'नागिन' के फैंस के लिए आई खुशखबरी, एकता कपूर ने कही ये बात

इस्कॉन प्रवक्ता राधारमन दास ने सोशल मीडिया पर अपने शिकायत पत्र को शेयर किया है. इस्कॉन की शिकायत में लिखा है कि कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) के वीडियो में न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग है जो कि बेहद अपमानजनक है. इससे सनातन धर्म के अनुयायियों, हिंदुओं और इस्कॉन से जुड़े दुनियाभर के लोगों को भी ठेस पहुंची है. बता दें कि इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर #ISKCON ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया यूजर शेमारू और खासकर सुरलीन कौर को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.