सोनू सूद की राह पर चलीं स्वरा भास्कर, 1000 लोगों को पहुंचाया घर
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) भी इस मुसीबत की घड़ी में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं, अब सोनू की राह पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी लोगों के लिए आगे आई हैं
प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहीं स्वरा भास्कर( Photo Credit : फोटो- @reallyswara Instagram)
चीन के वुहान से निकल कर दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) ने भारत में भी पैर पसार लिए हैं. भारत में इस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में हजारों लोग बेघर हो गए हैं. लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे समय में बॉलीवुड ने लोगों की खूब मदद की है. अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक सभी ने किसी न किसी रूप मं लोगों की मदद की है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) भी इस मुसीबत की घड़ी में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं, अब सोनू की राह पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी लोगों के लिए आगे आई हैं.
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी अब तक हजारों मजदूरों को उनके परिवार वालों से मिलवा चुकी हैं. इसके साथ ही अलग-अलग तरीकों से भी मदद कर रही हैं. हाल ही में स्वरा ने सड़कों पर लोगों को जूते भी बांटे थे. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने बताया कि वह अपने घर में बैठकर और बहुत से लोगों को सड़कों पर देखकर काफी शर्मनाक महसूस कर रही थीं.
स्वरा ने कहा, 'ऐसे समय में जब लाखों लोग भारत की सड़कों पर अत्यधिक कष्ट का सामना कर रहे हैं, मुझे अपने घर बैठकर शर्म आ रही थी. इस गंभीर संकट ने हमारी सिस्टम के दोषों को उजागर किया है.' वहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ट्विटर के जरिए भी लोगों की मदद कर रही हैं. जो लोग भी सोशल मीडिया के जरिए स्वरा से मदद मांग रहे हैं स्वरा उनसे नंबर और पता मांग रही हैं ताकि जल्द से जल्द वो लोगों की मदद कर सकें.
बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. वहीं देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस की बात करें तो इस महामारी से भारत में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं हजारों लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 4 जारी है और जल्द ही लॉकडाउन 5 की भी घोषणा हो सकती है.