बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट बन कर आईं शहनाज गिल ने अपनी मासूमियत की वजह से लाखों लोगों को अपना फैन बना दिया. शहनाज की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. हाल ही में म्यूजीशियन यशराज मुखाटे ने भी शहनाज की एक क्लिप पर मजेदार वीडियो बनाया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
आप भी देखें शेहनाज और यशराज की 'डिजिटल जुगलबंदी'
शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोग ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन पर भी देखना चाहते हैं. 'सोना- सोना' गाना हो यो उनकी साथ में खिचवाई गई तस्वीरें, फैंस दोनों को बेशुमार प्यार देते रहते हैं. अब शहनाज के चाहने वालों ने एक और कारनामा कर दिखाया है. जिसकी तारीफ खुद शहनाज ने ट्वीट कर की. शहनाज ने कहा, ''2020 मेरे लिए माइलस्टोन रहा है. पंजाब की एक युवा लड़की आज इतनी दूर तक आई. आपके प्यार और सम्मान की वजह से इंस्टाग्राम पर मेरा हैशटैग 2 मिलियन पार कर गया है. आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है. मैं हमेशा से #Shehnaazians की प्रशंसक हूं और रहूंगी''
जिसके बाद एक हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और लोगों ने कमेंट किया कि शहनाज इससे भी ज्यादा डिजर्व करती हैं.
शहनाज की एक प्रशंसक ने तो उनका सबसे बड़ा फैन होने का दावा तक कर दिया.
शहनाज ने अपने फैंस को क्रिसमस भी विश किया.
Source : Anjali Sharma