'रसोड़े में कौन था?' के बाद शेहनाज का 'टॉमी' हो रहा है वायरल

'शोना शोना' गर्ल शेहनाज गिल के 'कुत्ते' ने म्यूजिशियन यशराज मुखाटे को दी मजेदार म्यूजिक बनाने की इंस्पिरेशन

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Yashraj Mukhate

यशराज मुखाटे( Photo Credit : Yashraj Mukhate)

आपको शायद याद होगा कि अभी कुछ समय पहले सभी की जुबान पर एक सवाल था- 'रसोड़े में कौन था?' जिसका जवाब आप बखूबी जानते ही होंगे. दरअसल, ये डायलॉग तो कोकिला बेन का है लेकिन इसको अतरंगी अंदाज में वायरल करने वाले म्यूजिशियन यशराज मुखाटे एक नया 'माल' लेकर सोशल मीडिया के मार्केट में आए हैं. और वो भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली शेहनाज गिल की वीडियो पर. 
इस वीडियो में बिग बॉस सीजन 13 के एक एपिसोड की क्लिप है जिसमें शेहनाज कह रही हैं कि मेरी कोई फीलिंग नहीं है? त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता? अब इस डायलॉग को यशराज ने 'डायलॉग विद बीट्स' बना दिया है. 

Advertisment

ये वीडियो करीब एक हफ्ते पहले अपलोड की गई थी. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने भी मजेदार कमेंट किए हुए हैं. 

Yashraj

एक तो शेहनाज के इतने चाहने वाले, ऊपर से यशराज की बीट्स का तड़का. 

Yashraj

आपको बता दें कि यशराज के यूट्यूब पर 2.8 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं और वो नए-नए वीडियो और अनोखे अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं. 

Source : Anjali Sharma

Shehnaz Gill Tommy Viral Video bigg-boss Yashraj Mukhate
      
Advertisment