Photo : Kajol ने परिवार के साथ शेयर की फोटो, लेकिन Ajay Devgn और बच्चे हैं गायब

'हेलिकॉप्टर ईला' फेम काजोल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
kajol instagram post

Kajol instagram post goes viral( Photo Credit : Social Media)

'हेलिकॉप्टर ईला' फेम काजोल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. ऐसे में उन पर उनका प्यार लुटाना लाजमी है. इसी तरह हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो अपने परिवार के साथ दिख रहीं हैं. लेकिन अजय देवगन और उनके बच्चे नहीं दिख रहे हैं. जिन्हें लोग याद कर रहे हैं और एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Kajol ने की ये अहम 'अनाउंसमेंट', कहा- निजी कारणों के चलते...

पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने एक नहीं, बल्कि 2-3 तस्वीरें एक साथ शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी के साथ दिख रहीं हैं. वे तीनों साड़ी और सूट पहने एथनिक लुक में दिखाई पड़ रहे हैं. उनके अलावा भी कई लोग नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जब परिवार इकट्ठा होता है, तो घर धन्य हो जाता है.' इस पर जहां कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए प्यार लुटाया है. वहीं, कई लोग अजय, न्यासा और युग को याद कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

खैर, बात कर ली जाए काजोल के वर्कफ्रंट की तो आने वाले दिनों में उनके पास केवल एक प्रोजेक्ट है. जिसका नाम है- 'सलाम वेंकी'. इस फिल्म में एक्ट्रेस लीड रोल में दिखने वाले हैं. वहीं, इससे पहले काजोल 'त्रिभंगा' और शॉर्ट फिल्म 'देवी' में दिखाई दी थी. जिसमें उनके काम के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी. अब फैंस को उनकी इस अपकमिंग फिल्म से उम्मीदें हैं.

HIGHLIGHTS

  • काजोल की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट हो रही वायरल
  • मां तनुजा और बहन तनीषा के साथ आयी नजर
  • लोग को खली अजय और बच्चों की कमी!

Source : News Nation Bureau

Kajol home Tanishaa tanuja kajol instagram post Kajol Kajol instagram
      
Advertisment