Saba Azad के Video पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने किया ऐसा कमेंट

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नाम नहीं दिया है लेकिन उनकी तस्वीरों और वीडियोज से साफ-साफ झलकता है कि दोनों के बीच कुछ तो खास है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sabazad 2

Saba Azad के Video पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने किया ऐसा कमेंट( Photo Credit : फोटो- @sabazad Instagram)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं. भले ही ऋतिक और सबा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नाम नहीं दिया है लेकिन उनकी तस्वीरों और वीडियोज से साफ-साफ झलकता है कि दोनों के बीच कुछ तो खास है. यहां तक कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान को भी सबा आजाद पसंद हैं और दोनों के बीच दोस्ती भी है हाल ही में सबा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर सुजैन खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Disha Patani ने अंग्रेजी गाने पर किया जोरदार डांस, कपड़े देख लोग कर रहे खिंचाई

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

सबा आजाद (Saba Azad) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म मिनिमम के सेट से शॉर्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें सबा खुद को निहारते हुए मिरर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देख सुजैन खान ने लिखा, 'वाह साबू.' इस कमेंट के जवाब में सबा ने सुजैन का निक नेम लेकर कहा, 'थैंक्स माय सूजलू.'

दोनों के बीच हुई इस कमेंट बाजी से एक बात तो साफ ही कि दोनों के बीच एक स्पेशल बॉन्ड है. सबा आजाद वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आई थीं. वहीं आने वाले समय में सबा फिल्म मिनिमम में नजर आएंगी. 

Sussanne Khan Saba Azad Saba azad Video Saba azad age saba azad hrithik hrithik roshan saba azad hrithik roshan ex wife sussanne khan
      
Advertisment